Support of Vijayvargiya : बाघेश्वर धाम के समर्थन में आए कैलाश विजयवर्गीय, जावरा दरगाह पर सवाल क्यों नहीं!

1012

Support of Vijayvargiya : बाघेश्वर धाम के समर्थन में आए कैलाश विजयवर्गीय, जावरा दरगाह पर सवाल क्यों नहीं!

Khargone : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश कथा वाचक महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बाघेश्वर धाम पर बयान देने वाले जावरा दरगाह के बारे में क्यों नहीं बोलते! वहां लोग लौटते है, पीटते है, फिरते हैं, पर कोई चर्चा तक नहीं करता।

कैलाश विजयवर्गीय का मानना था की हिन्दू महात्मा के साथ कोई घटना होती है तो लोग सवाल उठाना शुरू कर देते हैं। जावरा की दरगाह के बारे में कोई क्यों नहीं बोलता! उस पर आजतक किसी ने उंगली क्यो नहीं उठाई। नागपुर में धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के आयोजन के बाद मचे बबाल के बाद बडवाह में शुक्रवार की रात प्रवास के दौरान भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने यह बयान दिया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता का कहना है कि मैने बाघेश्वर धाम का इन्टरव्यू देखा है। हिन्दू महंत धीरेन्द्र शात्री ने कहा कि ये मेरा चमत्कार नहीं मेरे इष्ट का चमत्कार है। मुझे हनुमानजी और सन्यासी बाबा पर विश्वास है। सबकुछ उनकी कृपा से ही होता है। मैं तो छोटा सा साधक हूं। इसलिए ऐसे हिंदू महंत पर आरोपो लगाना मिथ्या है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में बहुत सारे हिन्दू महात्मा हुए है। लेकिन, जावरा में तो लोगों को पीटा जाता है, लौटाया जाता है पर कोई कुछ नहीं बोलता। कैलाश विजयवर्गीय का मानना था की हिन्दू महात्मा के साथ कोई घटना होती है, तो लोग प्रश्न चिन्ह उठाते है। जावरा की दरगाह पर आज तक किसी ने कभी कोई प्रश्नचिन्ह क्यों नहीं उठाया! कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार रात बडवाह के पास नर्मदा तट पर संत श्री टाटमबरी सरकार के दर्शन करने उनके आश्रम पहुंचे थे। इस दौरान गुरू महाराज के दर्शन कर प्रसादी ली। इस अवसर पर बडवाह नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित स्थानीय भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।