Taali Trailer: महज गणेश से गौरी ही नहीं, ट्रांसजेंडर के लीगल राइट्स की कहानी है ताली

एक किन्नर की कहानी रुला देगी

722

Taali Trailer: महज गणेश से गौरी ही नहीं, ट्रांसजेंडर के लीगल राइट्स की कहानी है ताली

Taali Trailer:  सुष्मिता सेन ने अपनी एक्टिंग से हमेशा लोगों का दिल जीता है। हर तरह के रोल को खूबसूरती से निभाया है। पिछले कई दिनों से वे वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ जो कि 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है, उसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में एक्ट्रेस सोशल एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं। इसमें वो सच्ची कहानी दिखा रही हैं कि कैसे गणेश आगे चलकर गौरी बन जाता है और ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी से जुड़ जाता है। इस ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि गौरी का सफर आसान नहीं रहता। काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं। Taali के ट्रेलर की शुरुआत में बड़ी-सी बिंदी लगाए सुष्मिता सेन उर्फ गौरी सावंत कहती हैं, ‘नमस्कार, मैं गोरी, ये कहानी मेरे जैसे कई लोगों की है। क्योंकि ये गौरी भी कभी गणेश था।’ इसके बाद एक स्कूल की क्लास में बैठा 12-14 साल का एक लड़का दिखाया जाता है, जिससे टीचर पूछती हैं कि वो बड़ा होकर क्या बनेगा? जब वो जवाब में ‘मां बनने’ की बात कहता है, तो उसे सजा मिलती है। इतना ही नहीं, उसे औरतों की तरह सजना संवरना भी पसंद होता है। एक बार जब वो शीशे के सामने सिर पर पल्लू और माथे पर बिंदी लगाकर खुद को खुशी से निहार रहा था, तो उसकी मां को बहुत हैरानी हुई।

Taali Trailer: गणेश कैसे बनीं गौरी सावंत? सुष्मिता सेन की 'ताली' का 2 मिनट 10 सेकेंड ट्रेलर देख लिया तो हिल जाएगा दिमाग

Taali के ट्रेलर की शुरुआत में बड़ी-सी बिंदी लगाए सुष्मिता सेन उर्फ गौरी सावंत कहती हैं, ‘नमस्कार, मैं गोरी, ये कहानी मेरे जैसे कई लोगों की है। क्योंकि ये गौरी भी कभी गणेश था।’ इसके बाद एक स्कूल की क्लास में बैठा 12-14 साल का एक लड़का दिखाया जाता है, जिससे टीचर पूछती हैं कि वो बड़ा होकर क्या बनेगा? जब वो जवाब में ‘मां बनने’ की बात कहता है, तो उसे सजा मिलती है। इतना ही नहीं, उसे औरतों की तरह सजना संवरना भी पसंद होता है। एक बार जब वो शीशे के सामने सिर पर पल्लू और माथे पर बिंदी लगाकर खुद को खुशी से निहार रहा था, तो उसकी मां को बहुत हैरानी हुई।

taali trailer

लीक से हटकर सब्जेक्ट पर बने इस शो के ट्रेलर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है। ‘ताली’ में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर के रोल में हैं। अपने अस्तित्व की वजह से उसे समाज में बहुत कुछ झेलना पड़ता है। समाज से लड़कर वह अपनी पहचान एक किन्नर से सोशल वर्कर के रूप में बनाती है।

सुष्मिता सेन की ‘ताली’ में यही दिखाया गया है। ‘ताली’ में एक्ट्रेस का यही पावरफुल अंदाज दिखाया गया है। आपको बता दें यह सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है। यह 2013 में फाइल किया गया केस था, जिसमें 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने फाइनल वर्डिक्ट सुनाते हुए ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर करार देने का आदेश दिया था। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।

Taali - Official Trailer | Sushmita Sen | Shreegauri Sawant | JioCinema | 15 Aug Streaming Free - YouTube

बता दें कि गौरी सावंत, 2014 में SC द्वारा राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) के फैसले में याचिकाकर्ता बनने वाली पहली ट्रांसजेंडर थीं, जिन्होंने ट्रांसजेंडर्स को Third Gender के रूप में मान्यता दिलवाई थी। वह 2011 में बेटी को गोद लेने वाली पहली ट्रांस मदर भी बनी थीं। तो यही कहानी सुष्मिता सेन अब पर्दे पर दिखाने जा रही हैं। Taali को राजीव जाधव ने डायरेक्ट किया है और क्षितिज पटवर्धन ने लिखा है।

OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के साथ किया पास, होंगे 27 बड़े बदलाव