Tantrik Arrested: मशहूर डॉक्टर दंपति से 51 तोला सोना और 31 लाख रुपये ठगने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

610

Tantrik Arrested: मशहूर डॉक्टर दंपति से 51 तोला सोना और 31 लाख रुपये ठगने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

 

भोपाल: भोपाल के अशोका गार्डन पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी फ़र्ज़ी बाबा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी से करीबन 31 लाख कीमत का 33.3 तोला सोना जप्त किया है। आरोपी ने तांत्रिक बनकर बच्चे की जान को खतरा बताकर 51 तोला सोना ओर नगदी 31 लाख रुपये ठगे थे।

दरअसल 30 मई को फरियादी मीरा पिप्पल नेअशोका गार्डन थाने में बताया कि अब्दुल सोहेल ओर फराज नाम के दो युवकों ने खुद को मुस्लिम तांत्रिक बताकर उनके बच्चे की जान को खतरा बताकर लगभग 51 तोला सोना ओर नगदी राशि 31 लाख रूपये ऐंठ लिए।

पुलिस ने आरोपी अब्दुल सोहेल को पकड़कर पूछताछ की, जिसमे उसने बताया कि उसने पिप्पल दंपती से थोडा थोडा करके 50 तोला सोना ओर लगभग 30 लाख टुकडो मे ओर 99 हजार रूपये अपने खाते मे ट्रांसफर कराए है। उसने बताया कि रूपया पूरा खर्चा कर दिया तथा सोना मीरा मेडम को बिना बताए मुथूट मर्केटाईल शाखा आटो स्टेण्ड,केपरी गोल्ड लोन फाईनेंस शाखा प्रभात चौराहा रायसेन रोड,आईआईएफएल गोल्ड लोन शाखा रायसेन रोड मे गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया है।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे की बीमारी का भय दिखाकर ठगी की है।उससे 90 फीसदी की रिकवरी हो गयी है और कितने लोगों के साथ उसने ठगी की है, इसकी भी जांच की जा रही है।