Tehsildar’s Now Deputy Collector: राज्य शासन ने 185 तहसीलदारों को बनाया डिप्टी कलेक्टर

3111

Tehsildar’s Now Deputy Collector: राज्य शासन ने 185 तहसीलदारों को बनाया डिप्टी कलेक्टर

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर 185 तहसीलदारों और अधीक्षक भू-अभिलेख को राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ट श्रेणी के पद यानी डिप्टी कलेक्टर का प्रभार सौंपा है। इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह सभी तहसीलदार और अधीक्षक भू-अभिलेख अभी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के रूप में काम देखेंगे।

बता दें कि यह सभी तहसीलदार पिछले सप्ताह सामूहिक अवकाश पर चले गए थे और सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे जल्द ही उनकी लंबित मांगों का निपटारा करेंगे। उसी संदर्भ में ये आदेश जारी किए गए हैं।