महाकाल सवारी पर थूकने वाले आरोपियों के मकानों पर ढोल बजाकर चला बुलडोजर

1562

महाकाल सवारी पर थूकने वाले आरोपियों के मकानों पर ढोल बजाकर चला बुलडोजर

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: महाकाल सवारी पर थूकने वाले आरोपियों के मकानों पर ढोल बजाकर आज बुलडोजर चलाया गया । इस मामले में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिस घर की छत से आरोपियों ने भक्तों के ऊपर थूका था उस पर बुलडोजर चलाया गया।

बता दें कि उज्जैन में सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी जब गोपाल मंदिर के पास टंकी चौक पर घर की गैलरी से कथित थूकने की घटना का वीडियो भी वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद मामले में थाना खाराकुआ पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

एक आरोपी को केंद्रीय भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया तो वही दो नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
मामले में बुधवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिस घर की छत से आरोपियों ने भक्तों के ऊपर थूका था उस पर बुलडोजर चलाया गया।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दो नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह और एक को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेजा। पुलिस और निगम प्रशासन ने आज इनके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की।कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद रहा।

सुबह से ही इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों पर बैरिकेड के माध्यम से रोक लगा दी थी, जिसके बाद आरोपियों के मकानों के अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की गई।
आज जैसे ही ढोल बजाकर पुलिस और प्रशासन की टीम यह कार्रवाई करने पहुंची तो क्षेत्र के लोग आश्चर्य चकित रह गए।