अधिकारियों की लापरवाही और मिलावटखोरों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर कलेक्टर बिफरे, लगाई लताड़

शोकाज नोटिस देने के दिए निर्देश

1029

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले अधिकारियों की क्लास लेते हुए खाद्य एवं औषधि निरीक्षक, ड्रग अधिकारी, नाप तौल अधिकारी, सहकारिता अधिकारी को हिदायत देते हुए दोषी अधिकारियों पर शोकाज नोटिस देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी अपनी मुस्तैद कार्यप्रणाली से सुर्खियों में बने रहते हैं उनकी कुशल कार्यप्रणाली से अधिकारियों में खौफ है।

आज उन्होंने विभिन्न निरीक्षण कार्रवाइयों में संलग्न निरीक्षकों की बैठक लेते हुए उनकी निरीक्षण कार्यवाइयों की जानकारी प्राप्त की और उनकी लापरवाही पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में प्रभावी कार्यवाही नहीं करने,नाम मात्र के नमूने लेने पर खिन्नता व्यक्त करते हुए निरीक्षक कमलेश जमरे से कहा कि आप लोग काम क्यों नहीं करते हो मिलावट के विरुद्ध प्रभावी ढंग से कार्य क्यों नहीं किया जा रहा है। शासन आपको वेतन देता है, अपने दायित्व के साथ न्याय क्यों नहीं किया जा रहा हैं।
लापरवाही से न्यायालय में केश दाखिल नहीं हो रहें हैं।

उन्होंने खाद्य एवं औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिए कि प्रत्येक माह खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाएं,बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध भी बगैर दबाव में आए प्रभावी कार्रवाई करें, सभी प्रकार की खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाएं, कलेक्टर ने समीक्षा में पाया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा उन प्रकरणों को अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिनमें नमूने खराब पाए गए हैं।

कलेक्टर ने निरीक्षक जमरे को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, यह भी पाया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रकरण सिविल कोर्ट में भी ठीक से प्रस्तुत नहीं किए जा रहे हैं।निरीक्षक गण जिला न्यायालय में समय पर नहीं पहुंच रहे हैं।

मात्र तीन दिवस के लिए मेडिकल दुकानें निलंबित क्यों

कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर के कार्य पर पाया कि प्रभावी कार्रवाई के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अब तक सिर्फ दो मेडिकल दुकानें मात्र तीन दिवस के लिए निलंबित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा केमिस्ट दुकानों पर एक्सपायरी वाली दवाओं नशीले पदार्थों इत्यादि अपराधों के विरुद्ध प्रभावी ढंग से कार्यवाही नहीं की जा रही है, ऐसी स्थिति में ड्रग इंस्पेक्टर का कार्य जांच के दायरे में है।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गड़बड़ियों की जांच हो, प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से विभागीय कार्य करवाया जाए, कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि प्रत्येक माह पुलिस थाने में कम से कम एक एफआईआर,ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराई जाए।

नापतोल निरीक्षक भी निष्क्रिय

कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा नापतोल विभाग की कार्यवाहियों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से कार्रवाई नहीं की जा रही है, बैठक में निरीक्षक नसीम खान द्वारा संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई, निर्देशित किया कि विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें।

नाप तौल अधिकारी खान को कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि विभाग के लोग जितना वेतन रहे हैं,उस वेतन के साथ न्याय करें शासन की मंशा अनुसार कार्य करें।

सहायक आपूर्ति अधिकारी अहिरवार का वेतन रोकने के निर्देश

उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में जावरा क्षेत्र में ज्यादा संख्या में प्रकरणों के निराकरण की स्थिति लंबित पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने क्षेत्र के सहायक आपूर्ति अधिकारी अहिरवार का वेतन रोकने के निर्देश दिए कलेक्टर ने कहा कि जब तक संतुष्टि दायक कार्य नहीं किया जाएगा, तब तक वेतन नहीं दिया जाएगा।

कलेक्टर ने सभी आपूर्ति अधिकारियों तथा निरीक्षकों को निर्देशित किया कि राशन में गड़बड़ियों के मामलों में प्रत्येक माह कम से कम एक एफआईआर पुलिस थाने में दर्ज कराई जाए।

पेट्रोल पंप पर सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश

उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय पर देखने में आया हैं,कि पेट्रोल पंपों पर टॉयलेट ठीक ढंग से नहीं हैं, वहां व्यापक गंदगी देखने में आ रही हैं,सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र जारी करें।

जिसमें शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार महिला तथा पुरुष के लिए प्रथक प्रथक टॉयलेट हो वहां पानी का इंतजाम हो, सफाई हो।

पात्रता पर्ची जारी करने की समीक्षा भी की गई।

कल्याणकारी योजनाओं में संस्थाओं को राशन उपलब्ध कराने की जानकारी प्राप्त की गई,सहकारिता विभाग की समीक्षा में कलेक्टर द्वारा ठीक ढंग से कार्य नहीं पाए जाने पर सभी सहकारिता निरीक्षकों को शोकाज नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।

यह अधिकारी थे बैठक में

बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एसएच चौधरी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आलोक जैन उप पंजीयक सहकारिता एनके सिंह आदि उपस्थित थे।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।