सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का सत्यापन कराएगी सरकार, स्कूल में नहीं तो रुकेगा वेतन

246

सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का सत्यापन कराएगी सरकार, स्कूल में नहीं तो रुकेगा वेतन

भोपाल. प्रदेश की सभी शासकीय शालाओं और उनमें पदस्थ शिक्षकों और अन्य अमले का अब राज्य सरकार सत्यापन कराने जा रही है। स्कूलों से अन्य संस्थाओं में प्रतिनियुक्ति पर गए शिक्षकों का पेमेंट स्टाप किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग यह सत्यापन करा रहा है। लोक शिक्षण संचालक ने इस संबंध में सभी संभागीय संयुक्त् संचालकों और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। शासकीय शालाओं में नामांकन के आधार पर शालावाद पद निर्धारित किए गए है। इन्हीं पदों के अनुसार शिक्षक स्कूलों में पदस्थ किए जाएं यह सुनिश्चित किया जाएगा। एजूकेशन पोर्टल से शालावार सूची के आधार पर सही शाला में शिक्षकों को दर्ज किया जाएगा और उनका सत्यापन किया जाएगा। जिन शासकीय स्कूलों में शिक्षकों और अन्य अमले ने उच्च पदों का प्रभार लिया है या जो अन्य संस्था में प्रतिनियुक्ति पर चले गए है उनका पेमेंट स्टाप किया जाएगा और उनकी रिक्ति पर पदस्थापना की जाएगी।

स्कूलों में पदस्थ सभी शासकीय सेवकों की आईडी पर उनकी ई सेवा पुस्तिका भी प्रदर्शित होती है जिले में इसका प्रचार प्रसार कर सभी शासकीय सेवकों से उनकी पदस्थापना संबंधी जानकारी सत्यापित कराई जाएगी इसमें किसी प्रकार का संशोधन होना हो तो परीक्षण के बाद संशोधन किया जाएगा। शिक्षकों और अन्य अमले के पदोन्नति, नियुक्ति आदेश के अनुसार संशोधन किया जाएगा। कोई शिक्षक यदि त्रुटिवश इनएक्टिव है तो संबंधित शिक्षक से ईकेवायसी कराई जाएगी और जिला शिक्षा अधिकारी इसे एप्रूव करने के लिए एजूकेशन पोर्टल के ई मेल पर भेजेंगे। ईकेवायसी एप्रूव होंने पर एम्पलाई एक्टिव हो जाएगा। यह सारी कार्यवाही पूरे प्रदेश में सत्रह जून तक की जाना है। स्थानांतरण, पदोन्नति, उच्च पद प्रभार के लिए पोर्टल पर दर्ज जानकारी से ही सत्यापन किया जाएगा। यह सारी कार्यवाही पूर्ण होंने के बाद सभी जिले कार्य पूर्णता प्रमाणपत्र जारी करेंगे।