रनवे पर झटके से गिरा विमान:मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन हुआ क्रैश, 8 घायल,लगी आग, और दो हिस्सों में टूटा

1095

रनवे पर झटके से गिरा विमान:मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन हुआ क्रैश, 8 घायल,लगी आग, और दो हिस्सों में टूटा

गुरुवार 14 सितंबर को शाम 5.08 बजे एक चार्टर्ड विमान मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसल गया और क्रैश हो गया। हादसे के साथ ही विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें आग लग गई। विमान में 6 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे। ये सभी घायल हो गए हैं।  उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ्लाइट विशाखापत्तनम से मुंबई आ रही थी। यह दुर्घटना रनवे 27 पर हुई। हवाईअड्डा फिलहाल परिचालन के लिए बंद है और निरीक्षण के अधीन है।

विमान में जेएम बक्सी कंपनी के मालिक कोटक और उनके परिवार के सदस्य सवार थे। जेएम बक्सी कंपनी लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में काम करती है।

विमान ने विशाखापट्टनम से उड़ान भरी थी। हादसे की वजह कम विजिबिलिटी बताई जा रही है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय रनवे से फिसल गया। DGCA के मुताबिक, भारी बारिश के बाद दृश्यता कम होने के कारण विमान रनवे से फिसल गया। इसी कारण यह घटना घटी। हादसा शाम 5:02 बजे हुआ। हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट के दो रनवे बंद कर दिए गए, जिन्हें शाम 6.45 बजे दोबारा खोल दिया गया।