किराएदार ने बंदूक के दम पर घर पर किया कब्जा, पुलिस ने किया केस तो TI के खिलाफ CM हाउस के सामने बैठा धरने पर

TI पर पत्नी और बेटी को उठाने का लगा रहा है आरोप

2149

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

Bhind MP: भिण्ड में एक पेचीदा मामला सामने आया है जहां पर एक पक्ष कह रहा है कि किराएदार ने उसके मकान पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है और वह मकान खाली नहीं कर रहा है। मकान खाली करवाने पर दबंग किराएदार बंदूक दिखाता है और गाली गलौज मारपीट करता है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उसने यह मकान खरीदा था। जिसके लिए उसने बाकायदा रुपए मकान मालिक को दिए। लेकिन रुपए लेने के बाद वह मुकर गए और मकान खाली करवाने लगे। जब मकान खाली नहीं किया तो वह जोर जबरदस्ती करने लगे और उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। अब टीआई रामबाबू यादव द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है। टीआई कभी भी रात के समय उनकी पत्नी को तो कभी बेटी को उठाकर ले जाते हैं। देवेंद्र आरोप लगाते हुए कह रहा है कि टीआई द्वारा उनकी पत्नी और बेटी को थाने भी नहीं ले जाया जाता ऐसे में वह उन्हें कहां ले जाते हैं और क्या करते हैं, इससे वह बेहद ही पीड़ित है और मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार लगाने आया है।

वहीं मकान मालकिन मधु शाक्य का कहना है कि देवेंद्र सिंह ने उनके मकान में पहले एक कमरा किराए पर लिया, फिर दूसरे किराएदार ने जब एक अन्य कमरा खाली कर दिया तो वह पूरे मकान में रहने लगा, और फिर किराया देना भी बंद कर दिया। जब उन्होंने किराया मांगा तो पैसे ना होने की बात कहकर एक साल तक टालता रहा और फिर उस मकान को अपना मकान बताकर किराया देने से ही मना कर दिया। जब उन्होंने मकान खाली करने के लिए बोला तो दबंग किराएदार ने मकान पर ही कब्जा ठोक दिया। जिसके बाद जब वह मकान खाली कराने गई तो देवेंद्र ने उस पर बंदूक ही तान दी। हालांकि मकान मालिक की पत्नी भी बंदूक तानने वाले दबंग को उतनी ही गालियां देती रही जितनी उसने बंदूक दिखाई। देवेंद्र ने बंदूक तानी जरूर, लेकिन चलाई नहीं। मकान मालकिन ने उसका वीडियो बनवा लिया और फिर उस वीडियो को लेकर पुलिस के पास पहुंची और देवेंद्र सिंह राजावत के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करवा दिया।

लेकिन अब देवेंद्र सिंह राजावत अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात कहते हुए आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गया। उसके साथ उसकी पत्नी और बेटी भी थी। स्थानीय पत्रकारों ने जब उन्हें देखा तो देवेंद्र ने उन्हें आपबीती बताई और देहात थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाएI

डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद साहा से जब बात की तो उन्होंने बताया कि देवेंद्र राजावत द्वारा पीड़िता के मकान पर जबरन कब्जा किया गया और उसको बंदूक दिखाकर डराया धमकाया गया जिसका वीडियो भी पीड़िता द्वारा पुलिस को उपलब्ध करवाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर देवेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया अब मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

हालांकि दोनों पक्ष अब अपनी अपनी बात कह रहे हैं। एक पक्ष ने भोपाल में मीडिया के सामने अपनी बात कही तो दूसरे पक्ष ने भिंड एसपी ऑफिस में जाकर अपनी बात बताई। अब कौन सही है और कौन झूठा, इसका फैसला तो पुलिस जांच और तथ्यों के आधार पर कोर्ट ही करेगी। लेकिन एक बात जरूर है कि अगर देवेंद्र सिंह को समस्या थी तो वह भिंड में वरिष्ठ अधिकारियों से क्यों नहीं मिला? और अगर टीआई रामबाबू यादव उसकी पत्नी और बेटी को ले जा रहे थे तब उसने यह बात वरिष्ठ अधिकारियों को क्यों नहीं बताई? अब अगर टीआई ने उनके साथ ज्यादती की थी तो वह क्यों चुप रही?

फिलहाल यह मामला कोर्ट में है और अब कौन सही है और कौन झूठा इसका फैसला तो कोर्ट ही करेगी।