Threat to Bomb the Hospital : इंदौर के मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी!

क्राइम ब्रांच को अस्पताल परिसर जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली!

355

Threat to Bomb the Hospital : इंदौर के मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी!

Indore : बाणगंगा स्थित शासकीय मेंटल हॉस्पिटल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस धमकी की शिकायत हॉस्पिटल प्रबंधन ने क्राइम ब्रांच को। इसके बाद क्राइम ब्रांच और बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड सहित बाणगंगा पुलिस मौके पर चेकिंग करने पहुंची।

अस्पताल और परिसर की पूरी जांच के बावजूद अस्पताल में इस तरह की कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इस मामले में पुलिस अब ईमेल भेजने वाले को आईपी एड्रेस के माध्यम से ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। जानकारी मिली कि इस तरह के ईमेल देश के और भी कई हॉस्पिटल को भेजे गए।

WhatsApp Image 2024 06 12 at 5.50.13 PM

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया है कि एक मेल आया था। जिसमें बताया गया था कि अस्पताल के अंदर बम अटैक होने वाला है। जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो सकती है, यह मेल कई अस्पतालों को किया गया है। फिलहाल पुलिस वहां पर लगातार सर्चिंग कर रही है।