अवैध उत्खनन खनिजों के परिवहन में तीन ट्रैक्टर ट्राली एक डंपर जप्त

957

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिला खनिज विभाग द्वारा जिले में सक्रियता के साथ कार्य करते हुए खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

क्या कहती है खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल

जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल ने बताया कि विभागीय अमले द्वारा 29 अप्रैल को माही नदी से रेत के अवैध परिवहन में दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर के शिव गढ़ पुलिस थाना अभिरक्षा में रखवाई गई है।

इसी प्रकार 30 अप्रैल को ग्राम करमदी में एक डंपर गिट्टी के अवैध परिवहन में जप्त कर होमगार्ड लाइन अभिरक्षा में रखा गया है।

माही नदी महुडी का माल मे खनिज रेत के अवैध उत्खनन की जाँच में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मय खनिज रेत के जप्त कर पुलिस थाना शिवगढ़ की अभिरक्षा मे रखा गया।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।