प्रदेश भर में स्वर्णकार समाज ने मनाई आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी की जन्मजयंती

1264

प्रदेश भर में स्वर्णकार समाज ने मनाई आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी की जन्मजयंती

*रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट* 

शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देशभर के स्वर्णकारों में उमंग, उत्साह के साथ जोश था,हर्ष था, उल्लास था…..जिसका कारण रहा समाज के आराध्य देव,पितृ पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी का प्राकट्य दिवस।जिसे देश भर में फैले स्वर्णकार समाज के सदस्यों ने हर्षोल्लास से मनाया।

महाराजा अजमीढ़ जी के प्रकट्योत्सव पर भोपाल,इंदौर, उज्जैन,देवास,पीथमपुर,रतलाम,नीमच,मंदसौर,जावरा,शाजापुर, शुजालपुर सहित अन्य स्थानों पर महाराजा अजमीढ़ जी कि आरती कर प्रसाद वितरित कि गई।

इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश के सभी जिलों,शहरों,नगरों सहित तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए।कहीं दिन भर समाज के देवालयों में भजनों की प्रस्तुति का दौर चलता रहा तो कहीं समाज की मातृशक्ति और बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां पेश कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएं।

तो आइए हम बात करते हैं प्रदेश की राजधानी भोपाल की जहां स्वर्णकार भाईयों के आपसी सामंजस्य,सहयोग,सद्भाव की भावना देखने को मिली।

*क्या कहते हैं आयोजन के सूत्रधार*

मामले में आयोजन के सूत्रधार और अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष धीरज सोनी ने बताया की स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराज अजमीढ़ देव जी की जन्मजयंती समूचे मध्यप्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।और भोपाल में भी इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर मनाया गया।महाराजा अजमीढ़ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।

जिसमें भोपाल स्वर्णकार समाज के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

*राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार प्रिंस सराफ की समस्त स्वर्णकार समाजजनों से अपील*

इस अवसर पर स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमार प्रिंस सराफ ने समस्त स्वर्णकार समाजजनों से अजमीढ़ देव जी की जन्मजयंती पर अपील करते हुए संदेश दिया था कि सभी समाजजन अपने अपने घरों में 5-5 दीपक प्रज्वलन करें।

*यह भी थे उपस्थित*

इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री अशोक वर्मा,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित सोनी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामस्वरूप सोनी,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगेश सोनी,राष्ट्रीय संयोजक मनीष बी राज सोनी,ओपी सोनी,सुरेश सोनी,अरुण सोनी,मुदित सोनी,रजनीश सोनी,मनीष सोनी,पंकज सोन,मुकेश सोनी,वृंदावन सोनी,रवि सोनी, अखिलेश सोनी एवं वीर सिंह

चौहान सोनी उपस्थित रहें।

*कल्याण समिति ने भी अजमीढ़ देव की जन्मजयंती मनाई*

मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में भोपाल में अजमीढ़ देव की जन्मजयंती मनाई गई।जहां महाराजा अजमीढ़ जी की प्रतिमा स्थल पर भव्य सजावट कर अजमीढ़ देव की पूजा अर्चना और आरती कि गई।तत्पश्चात गुफा मंदिर मानस भवन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें स्वर्णकार समाज के विजय हुए पार्षदों का स्वागत प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग एवं महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा किया गया। साथ ही फिल्मी दुनिया,खेलकूद,समाजसेवा,

कोरोना योद्धा,व राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के संस्थापक संचालक राजकुमार सोनी सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों का भी सम्मान किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति में ओपी सोनी को प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

*यह थे उपस्थित*

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित सोनी,रामस्वरूप सोनी,राकेश सोनी,मुदित वर्मा,अनीता सोनी (जिलाध्यक्ष),प्रीति सोनी,साधना सोनी,हर्ष सोनी,शैलेन्द्र सोनी आदी के साथ ही भारी संख्या में समाजजनों सहित मातृशक्ति उपस्थित थे।

 

*मनासा में भी मनाई गई अजमीढ़ जन्मजयंती*

श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक मंडल द्वारा स्वर्णकार समाज के पितृ पुरुष,आराध्य देव श्री अजमीढ़ जी महाराज की जन्मजयंती के अवसर पर चल समारोह नारसिंगी माता मंदिर से द्वारकापुरी तक निकाला गया।

*महिलाओं ने गरबा रास कर समा बांधा*

इस संदर्भ में नवयुवक मंडल अध्यक्ष अभिषेक सोनी तथा सचिव सत्यनारायण सोनी ने बताया की अजमीढ़ जयंती कार्यक्रम में समाज की मातृशक्तियों ने आकर्षक गरबा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए,बच्चों द्वारा चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई व समाज के 10 वीं व 12 वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को रजत पदक और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया,

स्व.श्री लालूराम जी सोनी (सोलीवाल)की स्मृति में प्रदान किए गए।

*जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोनी ने संबोधित किया*

तत्पश्चात महाराजा अजमीढ़ जी की आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर समाज जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोनी द्वारा अपने उद्बोधन में समाज सुधार एवं प्रतिभाओं को आगे आने के गुर समझाए,

*अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनी ने बताया*

मनासा समाज अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की महिला कार्यकारिणी का गठन हुआ हैं, वह समाजोत्थान संबंधित कार्य में सहयोग करें।उन्होंने आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी दी।

*यह थे मंचासीन*

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ बंशीलाल सोनी,रमेश सोनी, जगदीश सोनी,गोपाल सोनी , राधेश्याम सोनी आंतरी वाला मंचासिन थे।समाज के युवा साथी कोचिंग संचालक द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन भी समाज जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।यह पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखी गई हैं।

*संचालन तथा आभार*

इस गरिमामय कार्यक्रम का संचालन रविंद्र सोनी तथा आभार सचिव अनिल सोनी द्वारा व्यक्त किया गया।

*हरदा में भी अजमीढ़ जी की जन्मजयंती हर्षोल्लास से मनाई*

श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में महाराजा अजमीढ़ जी जयंती उत्सव मारवाड़ी स्वर्णकार समाज बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ,कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज बंधुओं का सम्मान किया गया वरिष्ठजनों द्वारा समाज को संबोधित करते हुए प्रेरणादायक आशीर्वचन कहे गए।

*मेधावी विद्यार्थियों का अभिनन्दन*

समाज के मेधावी बच्चे कृष्णा गोपाल सोनी व दुर्गेश निर्मल सोनी का सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठ ओमप्रकाश सोनी (सोनी कोचिंग सेंटर)

द्वारा आज शरद पूर्णिमा के दिन, महाराजा अजमीढ़ जी जयंती के पावन दिवस अवसर पर समाज के विकास कार्य और सामाजिक उत्थान हेतु 15 हजार रुपए का चेक मारवाड़ी स्वर्णकार समाज समिति को भेंट किया गया।

महाआरती पश्चात केसरिया दूध का प्रसाद वितरण हुआ।कार्यक्रम के अंत में आभार नीलेश सोनी युवा सचिव द्वारा किया गया।

*यह थे उपस्थित*

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जौहरी कमल सोनी,जिला सचिव दीपक सोनी एवम समस्त वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहें।