Thug Arrested: खुद को CM हाऊस में पदस्थ बता ठेकेदार से 30 प्रतिशत कमीशन मांगने वाला इटारसी का ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे

बायोमाइनिंग ऑफ लीगेसी वेस्ट के नगरीय निकायों के टेंडर लेने वालों को ठगता था CM हाऊस का रोब बताकर    

2981

Thug Arrested: खुद को CM हाऊस में पदस्थ बता ठेकेदार से 30 प्रतिशत कमीशन मांगने वाला इटारसी का ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे  

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट   

इटारसी। ग्वालियर में एक शासकीय विभाग के टेंडर लेने वाले एक ठेकेदार को इटारसी के एक युवक ने मुख्यमंत्री ऑफिस का एक अधिकारी बनकर धमकाया और टेंडर लेने से रोका।

खुद को CM ऑफिस में पदस्थ बताकर आरोपी ने पहले उक्त ठेकेदार को बायोमाइनिंग ऑफ लीगेसी वेस्ट के नगरीय निकायों के टेण्डर न लेने की धमकी दी। यह भी कहा कि अगर वह टेंडर लेता है तो भोपाल से भुगतान रूकवा देगा। फर्म के प्रोपाइटर को भोपाल बुलावाकर दोबारा धमकी देकर कहा कि अगर टेंडर लेना है तो टेंडर की राशि का 30 प्रतिशत मुझे बतौर कमीशन देना होगा अन्यथा वह काम नही कर पाएगा।

IMG 20240603 WA0068

धमकी मिलने पर ठेकेदार ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच में शिकायत की। इस पर क्राइम ब्रांच,ग्वालियर ने थाने में मामला दर्ज कर लिया और जिसके बाद दबिश देकर उसको, उसके गृह नगर इटारसी से, गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाकर उसे अपने साथ रखता था और लोगों को धमकाने में उसका उपयोग करता था।

IMG 20240603 WA0063

पुलिस के अनुसार उसके द्वारा ई एच-21 डीडी नगर निवासी रविशंकर श्रीवास्तव को टेंडर लेने से रोका गया और धमकी दी गई। रविशंकर ने पुलिस को बताया कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत प्रदेश में सभी जिलों में नगरीय निकायों द्वारा बायोमाइनिंग ऑफ लीगेसी वेस्ट के नगरीय निकायों के टेण्डरों के संबंध में निविदाएं आमंत्रित की थी। रविशंकर की एसआर मैप टेक्नोलॉजी के नाम से फर्म है। वो उसके प्रॉपराइटर है। उन्होंने भी जिला मुरैना तथा जिला भिण्ड की निविदाओं में भागीदारी की। उक्त निविदाओं में भागीदारी पर से आरोपी अभिमन्यु सिंह निवासी वेंटकेश कालोनी,12 नम्बर बंगला, इटारसी ने उन्हें मोबाइल फोन पर धमकी दी कि वह भिण्ड एवं मुरैना जिले की निविदाओं में भाग न लें। उनसे कहा कि यदि निविदाएं मिल भी जाएंगी तब भी वह भोपाल से भुगतान नही होनें देगा। यह भी कहा कि 30 प्रतिशत कमीशन या हिस्सा देना होगा नहीं तो काम नहीं करने देगा।

IMG 20240603 WA0064

दिसम्बर 2023 में आरोपी अभिमन्यु ने फर्म के प्रॉपराइटर को भोपाल बुलबाया। वहां होटल मैरिएट भोपाल में मुलाकात हुई तो फिर धमकाया कि वह 50 हजार टन से अधिक की क्षमता के कूड़े वाले टेंडरों में हिस्सा न ले, बड़े टेंडर अन्य फर्म को दिलवाने है। यदि वह इन टेंडरों में भाग लेना चाहता है तो टेंडर की राशि का 30 प्रतिशत मुझे देना पड़ेगा। नही तो वह यह काम नहीं कर पाएगा। यही नहीं अभिमन्यु ने छल पूर्वक स्वयं को मुख्यमंत्री ऑफिस में पदस्थ होने या जुड़े होने की अपनी झूठी पहचान बताकर ठेकेदार को उसके वैध कार्य करने से रोका और धमकाया ।

फर्म प्रॉपराइटर रविशंकर श्रीवास्तव की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया। फिर आरोपी की तलाश में एक टीम भोपाल और इटारसी भेजी। पुलिस की एक टीम ने आरोपी को इटारसी से हिरासत में ले लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अजय पंवार का कहना है कि फर्म के प्रोपराइटर को टेंडर लेने से रोका गया और धमकी दी गई। इस पर FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इटारसी के कुछ भाजपा नेताओं ने भी ऑफ द रिकार्ड मीडियावाला को बताया कि उक्त युवक भाजपा के कुछ कार्यक्रमों में देखा जाता तो रहा है पर उसके शहर या जिले या प्रदेश के किसी भी भाजपा नेता से जुड़े होने की कोई जानकारी किसी को नहीं है।