प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, युवा उद्योगपति पोरवाल अमेरिकी उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश हेतु करेंगे आग्रह

40 दिवसीय दौरे के दौरान अमेरिका के विभिन्न शहरों के उद्धमियों से करेंगे मुलाकात

488

प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, युवा उद्योगपति पोरवाल अमेरिकी उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश हेतु करेंगे आग्रह

Ratlam : शहर के युवा उद्योगपती वरुण पोरवाल इंडो अमेरिकन बिजनेस चेंबर ऑफ एस.एम.ई संस्था के डेलिगेशन का नेतृत्व करते हुए 40 दिनों की अमेरिका एवं कनाडा की यात्रा पर हैं।

वे अमेरिका पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह इंडो अमेरिकन बिजनेस चेंबर ऑफ एसएमई के ऑफिस बियरर बन भारत के विभिन्न राज्यों के 18 उद्योगपतियों के डेलिगेशन का नेतृत्व कर अमेरिका के विभिन्न शहरों की यात्रा पर रहेंगे, जिसमें बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट, अप्रवासी भारतीयों को मध्यप्रदेश में निवेश हेतु प्रेजेंटेशन आदि सम्मिलित हैं।

पोरवाल वहां मध्यप्रदेश पर प्रेजेंटेशन भी देंगे जिसमें प्रदेश के प्रमुख उद्योग एवं यहां के प्रमुख उद्योगपतियों के बारे में जानकारी प्रदान कि जाएगी। वह अमेरिका में निवासरत अप्रवासी भारतीयों को मध्यप्रदेश में निवेश हेतु प्रेरित भी करेंगे।

साथ ही रतलाम शहर के कल्चर और व्यवसायिक गतिविधियां और उद्धमियों के विकास के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए अमेरिका में निवासरत अप्रवासी भारतीयों को जानकारी प्रदान करेंगे।

अंतराष्ट्रीय यात्रा के दौरान पोरवाल अमेरिका के न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, वाशिंगटन, केंटकी, हुस्टन, ऑरलैंडो, शिकागो एवं कैनेडा के वैंकूवर व टोरंटो शहर के प्रमुख उद्योगपतियों व राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात कर उनके द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे। इसके साथ ही शहर व प्रदेश से अमेरिका निर्यात की संभावनाओं को भी तलाशेंगे। केंटकी के गवर्नर द्वारा पोरवाल का सम्मान भी किया जाएगा। पोरवाल द्वारा अमेरिका भारतीय प्रवासियों से शाकाहार की पहल भी की जाएगी।