दुखद हादसा:भीषण आग से पोहा फेक्ट्री हुई खाक,3 की मौत, कई घायल 

1543

दुखद हादसा:भीषण आग से पोहा फेक्ट्री हुई खाक,3 की मौत, कई घायल 

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट )

उज्जैन । उज्जैन के नागझिरी के उद्योगपुरी क्षेत्र स्थित पोहा फेक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने की वजह से जलने पर 3 महिलाओं की मौत की मौत हो गई है । मजदूर महिलाओं की जली हुई लाशें फैक्ट्री के अंदर से मौके पर पॅहुची पुलिस व दमकल कर्मियों ने निकाली है । 1 अन्य घायल महिला को जिला चिकित्सालय भी पहुँचाया गया।

मृतकों के नाम दुर्गा पति राधेश्याम उम्र 45 वर्ष ग्राम बोरखेड़ी आगर निवासी व ज्योति बाई निवासी नागझिरी राम मंदिर के पास बताए गए है । वही सीमा नामक महिला को अस्पताल भर्ती करवाया है। अभी फेक्ट्री में कितने ओर लोग मौजूद है इसकी जानकारी नही मिल पाई है ।

माना जा रहा है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है । आग लगने का कारण ज्ञात नही हो सका है । आग की सूचना मिलते ही नागझिरी थाना पुलिस बल तुरंत मोके पर पहुच गया था । खबर लिखे जाने तक कई दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी थी । वही हताहतों को एम्बुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया है ।

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल मौके पर पहुँचे एवं जरूरी व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिए ।