The Second Trailer Of Film Dhakad Released, Watch Kangana Ranaut In The Style Of Injured Lioness

फ़िल्म धाकड का दूसरा ट्रेलर रिलीज़, घायल शेरनी के अन्दाज़ में दिखी कंगना

1673

20 मई को कंगना रनौत स्टारर फ़िल्म “धाकड़”बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के सितारे फ़िल्म को सफल बनाने के लिए जी जान से प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं, कई नामी गिरामी लोगों के अलावा सलमान खान ने भी फिल्म का सपोर्ट किया है। सलमान ने कंगना की मई में आने वाली इस फिल्म को व धाकड़ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इस ट्रेलर के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘धाकड़ की पूरी टीम को शुभकामनाएं।’

“सलमान “ के इस पोस्ट के जवाब में कंगना कहाँ पीछे रहने वाली थी उन्होंने भी उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर सलमान खान को अपने अंदाज में शुक्रिया कहा है। कंगना ने सलमान की इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘थैंक्यू माय दबंग हीरो। हार्ट ऑफ गोल्ड। मैं फिर कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। पूरी धाकड़ टीम की तरफ से धन्यवाद।’

फ़िल्म धाकड का दूसरा ट्रेलर रिलीज़, घायल शेरनी के अन्दाज़ में दिखी कंगना

इस पर इन दोनो के फ़ैनस ने भी रिएक्शन देने शुरू कर दिए है
सलमान खान की इस पोस्ट पर अब दोनों ही सितारों के फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। लोग कमेंट सेक्शन में जाकर सलमान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘अरे वाह ये क्या कर दिया सलमान सर ने…दिल खुश कर दिया।’ वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘लव यू भाईजान।’ इसके अलावा कई यूजर इस पोस्ट पर प्यार जताते हुए हार्ट इमोजी भी शेयर किया है।

हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है , जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया है ।ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक कंगना के एक्शन अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन सीन से लोगों को चौंकाने वाले हैं। यह पहला मौका है जब कंगना इस तरह की किसी फिल्म में काम कर रही है। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में अर्जुन रामपाल निगेटिव रोल में नजर आएंगे।

Also Read: Bold look of MP Nusrat Jahan : अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चा में है सांसद 

“धाकड़” एक एक्शन को फिर से डिफाइन करने वाली फिल्म है। इस फ़िल्म को लेकर धाकड की पूरी टीम बहुत एक्साईटेड है ।फिल्म के रिलीज से पहले मूवी का पहला गाना रिलीज किया गया है इसमें कंगना बेहद बोल्ड अवतार में दिख रही हैं। कंगना के इस गाने में बादशाह और निकिता गांधी ने गाया है। फैंस को कंगना रनौत का यह गाना इतना पसंद आया है कि अब तक 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को यूट्यूब पर देख लिया है ।