तबादला सूचियां हो रही तैयार, सोमवार से जारी होंने लगेंगे जिले के भीतर आदेश

3867
2000 Batch Officer

तबादला सूचियां हो रही तैयार, सोमवार से जारी होंने लगेंगे जिले के भीतर आदेश

भोपाल. प्रदेश में जिला स्तर पर होने वाले तबादलों की सूची सोमवार से आना शुुरु हो जाएगी। तबादलों पर छूट के बाद प्रदेशभर में जिला स्तर पर विभागों में तबादला सूचियां तैयार होना शुरू हो गई है। ये सूचियां विभाग मुख्यालय तक आएंगी और प्रभारी मंत्रियों के पास भी भेजी जाएगी फिर उनके अनुमोदन के बाद तबादले आदेश जारी किए जाएंगे।

प्रभारी मंत्री भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए है। उनके पास जो आवेदन कर्मचारियों के आ रहे है किसी को अपने बीमार माता-पिता के पास रहना है तो कहीं पति और पत्नी को एक जगह पदस्थ किया जाना है। कहीं प्रशासनिक स्तर पर तबादले किए जाने है।

इन सभी आवेदनों पर विचार कर इन्हें तबादला सूची में डालकर इनके तबादले आदेश जारी किए जाएंगे। जिलों के भीतर होंने वाले तबादलों में किसी भी संवर्ग में बीस प्रतिशत से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले नहीं किए जाएंगे। हजार से अधिक जिस संवर्ग में कर्मचारी है उनमें पांच प्रतिशत ही तबादले किए जाएंगे।

201 से दो हजार तक के संवर्ग में दस प्रतिशत से अधिक तबादले नहीं किए जाएंगे। एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक समय से पदस्थ कर्मचारियों, बीमारी से परेशान और शिकायतों के आधार पर कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार भी काफी संख्या में तबादले किए जाएंगे। राज्य स्तर के जरुरी तबादलों के लिए मुख्यमंत्री के समन्वय में जाना होगा। उनकी सहमति से ही ये चुनिंदा तबादले किए जाएंगे।