Two Died Due to Electrocution : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से इंदौर में 2 की मौत!

एक फार्मेसी का छात्र था, दूसरा मिलने आया, एक-दूसरे को बचाने में जान गई    

282

Two Died Due to Electrocution : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से इंदौर में 2 की मौत!

Indore : बुधवार देर रात सिलिकॉन सिटी में हुए एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से दो की मौत हो गई। इनमें एक छात्र है और दूसरा उससे मिलने आया था। घटना राऊ थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार दोनों हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए। एक-दूसरे को बचाने में दोनों की जान चली गई। लेकिन, यह पता नहीं चला कि घटना कैसे हुई।

IMG 20240523 WA0017

पुलिस के अनुसार इस हादसे में दिव्‍यांश पिता मनोज कानूनगो उम्र 21 साल और नीरज पिता मनोहर पटेल उम्र 26 साल की मौत हुई। दोनों छात्र देवास के निवासी हैं। दिव्यांश बी फार्मा का छात्र था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव अस्पताल भिजवा दिए। पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात हुई जब दोनों छात्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हुई।

दोनों दोस्तों की मौत को लेकर घायल मनन ने कहा कि दिव्यांश कानूनो और मैं रूममैट थे और साथ में पढ़ते थे। नीरज जॉब करता था। वह हमसे मिलने के लिए आया था। रात को बार-बार बिजली जाने से दिव्यांश और नीरज बालकनी में बैठ गए थे। वहीं हादसा हो गया।