Ujjain News: बाबा महाकाल को अर्पित किये हुए सवा लाख रुद्राक्ष मंदिर समिति ने विश्व हिन्दू परिषद को सौपे

सघन वनवासी क्षेत्रों में होगा वितरण

1436
Ujjain News: बाबा महाकाल को अर्पित किये हुए सवा लाख रुद्राक्ष मंदिर समिति ने विश्व हिन्दू परिषद को सौपे

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल को श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किये गए सवा लाख रुद्राक्ष अब सघन वनवासी क्षेत्रों में धर्म प्रसार के लिए बांटे जाएंगे । विश्वहिंदू परिषद के द्वारा इन रुद्राक्षो के वितरण कार्य किया जाएगा। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने इस कार्य के लिए बाबा को अर्पित किए गए रुद्राक्ष विहिप के पदाधिकारियों को सौंपे है।

विहिप के उज्जैन जिला मंत्री मनीष रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस भक्तों द्वारा बाबा महाकाल को अर्पित किए गए सवा लाख रूद्राक्ष विश्व हिंदू परिषद् वनवासी क्षेत्र झाबुआ, रतलाम आदि क्षेत्रों में भक्तों को धारण कराने हेतु वितरित करेंगी। जिन भक्तों को चाहते हुए भी कभी बाबा महाकाल के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाया, उक्त सवा लाख रुद्राक्षों को विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग द्वारा उन्हें नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।

Ujjain News: बाबा महाकाल को अर्पित किये हुए सवा लाख रुद्राक्ष मंदिर समिति ने विश्व हिन्दू परिषद को सौपे

भगवान महाकाल के आशीर्वाद स्वरूप वनवासी भक्तों को अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर ये रुद्राक्ष वितरित किए जाएंगे। उक्त रुद्राक्ष महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद जिला उज्जैन महानगर को नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए है। यह रुद्राक्ष मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने विहिप के पदाधिकारियों को भेंट किए। इस अवसर पर विहिप के विभाग मंत्री महेश तिवारी, जिला संयोजक अंकित चौबे, जिला धर्म-प्रसार प्रमुख महेश यादव, रामदास रामायणी, महेंद्र सिंह बघेल, शशांक सेन, गोविंद आहूजा, दर्शन परमार, अंकित परमार, अमन चौरसिया, नरेंद्र परमार, गौतम परमार सहित विहिप के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।