Ujjain News: महिला ने व्यापारी को घर बुला कर अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल की धमकी दी, महिला गिरफ्तार

818

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

Ujjain.. उज्जैन में एक महिला ने खुद को ग्राहक बताकर चूड़ी व्यापारी को फसाया व ब्लैकमेल करने का प्रयास किया । महिला और उसके साथियों से बचकर व्यापारी जैसे-तैसे निकला और अपने परिचितों के साथ नीलगंगा थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने महिला के घर पहुँच आसपास के रहवासियों से जानकारी जुटाई महिला की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्तता की जानकारी पुख्ता होते ही महिला एवं साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उज्जैन के सिंधी कॉलोनी में रहने वाली महिला और दो साथियों पर नीलगंगा थाने में ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला ने साथियों के साथ मिलकर चूड़ी बेचने वाले व्यापारी को घर में बुलाकर मारपीट की और अश्लील वीडियो वायरल न करने के एवज में 10 लाख रूपए की डिमांड की थी। छत्रीचौक में चूड़ी की दुकान लगाने वाले 45 वर्षीय शमशाद पिता शब्बीर खान के साथ रविवार को यह घटना हुई है जिसमें सिंधी कॉलोनी में रहने वाली महिला और उसके दो साथी विशाल एवं सलीम ने व्यापारी के साथ मारपीट भी की थी ।

शमशाद ने पुलिस को बताया कि सुबह फोन पर एक महिला ने खुद को ग्राहक बताकर कहा कि उसे शादी के लिए बड़ी मात्रा में चूडिय़ां खरीदना है। महिला ने बड़े आर्डर का कहकर व्यापारी शमशाद को चूड़ी के सैंपल लेकर सिंधी कॉलोनी स्थित घर पर बुलाया। जब वह घर पहुंचा तो चाय पीने के बहाने अंदर कमरे में बुलवाया झांसे में लेकर निर्वस्त्र किया व वीडियो बना कर मारपीट करना शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक महिला और उसके साथी उसे बेलन, डंडे से मारते रहे, जेब में रखे पैसे भी छीन लिए और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देते रहे।

Also Read: Dewas News: सरकारी अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी, अभी तक कोई सुराग़ नहीं, ये कैसी क़ानून व्यवस्था!

इस दौरान तीनों ने उसके अश्लील वीडियो भी बनाए। जब वह बुरी तरह डर गया तो वीडियो वायरल न करने के एवज में 10 लाख रुपए मांगे। इसके बाद जब उसने खुद की गरीबी का हवाला दिया तो काफी देर बाद 5 लाख रुपए पर उसे छोडऩे को राजी हुए। महिला के घर से निकलकर उसने परिचितों को ये बात बताई तो उन्होंने थाने में जाकर शिकायत करने की सलाह दी। इस पर उन्होनें नीलगंगा थाने में जाकर शिकायत की, नीलगंगा थाने में महिला और उसके साथियों के खिलाफ लूट, फिरौती की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।