UP Election 2022 : कांग्रेस ने कमलनाथ और सत्यनारायण पटेल को स्टार प्रचारक बनाया गया

तीसरे और चौथे चरण के स्टार प्रचारकों में मध्यप्रदेश से भी दो नेता

1033
महिला कांग्रेस की उपाध्यक्षों को तवज्जो देने बैठक हुई

Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री के अलावा मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल का भी नाम है। जबकि, तीसरे चरण के स्टार प्रचारकों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी शामिल किया गया।

कांग्रेस ने UP विधानसभा चुनाव 2022 चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, इसमें पंजाब के CM को भी बुलाया गया है।

चौथे चरण के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। इसमें सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को जगह नहीं दी गई। वहीं, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत और चरणजीत सिंह ‘चन्नी’ समेत 30 नेताओं को शामिल किया गया है।

इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा ‘मोना’, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, चरणजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया. राजीव शुक्ला और सचिन पायलट के नाम शामिल है।

इसके अलावा राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे।
इसके अलावा, दीपेंदर सिह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, जफर अली नकवी, केएल शर्मा, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल और उमाशंकर पांडेय को स्टार प्रचारक बनाया गया है। सभी प्रचारक कांग्रेस के लिए यूपी में प्रचार करेंगे।

कानपुर, कमलनाथ का प्रभाव वाला क्षेत्र
यूपी के तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव वाली 59 सीटों में कानपुर मंडल और बुंदेलखंड के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। कानपुर क्षेत्र में कमलनाथ का प्रभाव माना जाता है। यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड वाले हिस्से का प्रभाव है और वहां भी कमलनाथ के चुनाव प्रचार से काग्रेस के पक्ष में मतदाताओं पर प्रभाव पड़ने की संभावना के चलते उनका नाम स्टार प्रचारक में लिया है। मगर यहां उल्लेखनीय है कि कानपुर मंडल और बुंदेलखंड की 59 सीटों के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कमलनाथ का अभी तक चुनावी दौरा नहीं बना है।