Vaishali Suicide Case : राहुल नलवानी खुद पेश हुआ या पुलिस ने पकड़ा! 

उसे मांगलिया से पकड़ा या घर से पकड़ा, अभी तक स्पष्ट नहीं  

548

Vaishali Suicide Case : राहुल नलवानी खुद पेश हुआ या पुलिस ने पकड़ा! 

Indore : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में आरोपी राहुल नलवानी को गिरफ़्तारी के बाद अब कोर्ट में पेश किया जा सकता है। पुलिस 5 दिन का रिमांड मांग सकती है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है, जबकि कहा ये भी जा रहा है कि उसने सरेंडर किया है।

पुलिस के मुताबिक उसे बीती रात तेजाजी नगर पुलिस ने मांगलिया के पास से एक रिश्तेदार की गाड़ी से गिरफ्तार किया। जबकि, एक अन्य दावे में पुलिस ने यह भी कहा कि वो लॉकर से अपने दस्तावेज लेने आया था, वहीं पुलिस ने पकड़ लिया। ये लॉकर राहुल के फिंगर प्रिंट से खुलता था, इसलिए उसे आना पड़ा। इसमें उसका पासपोर्ट वगैरा सबकुछ था। उसे जब रात में थाने लेकर आए तो उसके हाव भाव पूरी तरह से सामान्य थे। परिवार के बाकी लोगों से राहुल ने कोई बात नहीं की। रात में अधिकारी भी पूछताछ करते रहे। पत्नी दिशा को लेकर कमिश्नर ने भूमिका की जांच की बात कही है। उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। तेजाजी नगर पुलिस वैशाली ठक्कर मामले में पकड़ाए मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गुरुवार कोर्ट में पेश कर सकती है। जहां पूछताछ के लिए पुलिस उसका रिमांड मांग सकती है। रात में एसीपी मोती उर रहमान भी मामले में थाने पहुंचे। राहुल से उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि वह उज्जैन के रास्ते राजस्थान चला गया था। यहां होटल में रुका रहा। इस दौरान इंदौर में होने वाली पूरी मामले की जानकारी मीडिया की खबरों से ले रहा था।

पत्नी कोटा में, अब पता नहीं

इस मामले में राहुल की पत्नी दिशा भी आरोपी है। अधिकारियों ने उसके बारे में भी पूछताछ की। जिसमें पत्नी दिशा और बच्चों के बारे में जानकारी होने की बात से इनकार कर दिया। राहुल बातों में सिर्फ इतना कह पाया कि वह उसके घर कोटा चली गई थी। बाद में कहां है उसे पता नही। वही कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र ने रात को दिशा पर लगे आरोप को लेकर फिर से जांच कराए जाने की बात कही है। संभवतः पुलिस जांच में उसका नाम बाहर कर सकती है।

लोकेशन कैसे मिली, पता नहीं

अधिकारियों के मुताबिक राहुल नवलानी मांगलिया कैसे पहुंचा इसकी जानकारी भी उन्हें नही है। वह पुलिस को बायपास पर खड़ा मिला था। पुलिस अब मामले में राहुल से वैशाली को ब्लैकमेल ओर परेशान करने के मामले में वीडियो और फोटो के बारे में रिमांड लेकर पूछताछ करने की बात कह रही है।

परिचितों ने निकाला कैंडल मार्च

राहुल को कड़ी सजा दिलाने को लेकर वैशाली के परिवार के लोगो ने सांइ बाग कॉलोनी में कैंडल मार्च निकाला था। जिसमें उन्होंने बताया कि राहुल ने उनकी बेटी वैशाली की हंसती खेलती जिंदगी खत्म कर ली। उसे ओर पत्नी दिशा को सजा मिलना चाहिए। इस दौरान कॉलोनी के कुछ रहवासी ओर नीरज ओर वैशाली के दोस्त भी यहां मौजूद थे।