मतदान करें और लेब पर कोलेस्ट्रॉल तथा थायरॉइड, टीएसएच जांच निःशुल्क कराएं!

जानिए कौन सी लेब दें रहीं अपने ग्राहकों को यह छूट!

505

मतदान करें और लेब पर कोलेस्ट्रॉल तथा थायरॉइड, टीएसएच जांच निःशुल्क कराएं!

Ratlam : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 13 मई को मतदान होगा। मतदाता जागरूकता प्रोत्साहन तथा अधिकाधिक मतदान के लिए जागरूकता उत्पन्न करने हेतु शहर स्थित लेबवे के संचालक नीरज बरमेचा तथा सहयोगी संस्था एमपैथ, इंदौर भी सहभागी बने हैं।

बरमेचा ने गुरुवार को कलेक्टर राजेश बाथम से भेंटकर बताया कि जिन व्यक्तियों द्वारा मतदान किया जाएगा उनके द्वारा अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान बताए जाने पर पुरुषों के लिए कोलेस्ट्रॉल (सीरम कोलेस्ट्रॉल) की जांच तथा महिलाओं के लिए टीएसएच (थाइरॉएड टीएसएच) की जांच निःशुल्क की जाएगी। किसी भी मतदाता के लिए उपरोक्त दोनों में से कोई एक जांच निःशुल्क की जाएगी।

मतदाता 13 मई से लेकर 31 मई 24 तक लाभ उठा सकेंगे। नीरज ने बताया कि लाभ प्राप्त करने के लिए मतदाता शहर के शास्त्री नगर फोरलेन स्थित लेबवे पर प्रातः 8ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।