Voting Percentage Down in 10 Ministers Constituency: मंत्रियों की धड़कने तेज, तीसरे चरण में वोट फीसदी बढ़ाने के लिए दिया गया था टॉस्क

197

Voting Percentage Down in 10 Ministers Constituency: मंत्रियों की धड़कने तेज, तीसरे चरण में वोट फीसदी बढ़ाने के लिए दिया गया था टॉस्क

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश के 10 मंत्रियों के क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव की अपेक्षा लोकसभा चुनाव में मतदान फीसदी कम होने से मंत्रियों की धड़कने तेज हो गई हैं। तीसरे चरण के 9 लोकसभा सीट मुरैना, गुना, बैतुल, विदिशा, भोपाल , भिंड, गुना,राजगढ़ और सागर लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान हुआ था।

कैबिनेट मंत्री विजय शाह की विधानसभा हरसूद, मंत्री गोविंद राजपूत की विधानसभा सुरखी, मंत्री विश्वास सारंग अपनी विधानसभा नरेला में उतना मतदान फीसदी नहीं बढ़ा पाए , जितना विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान हुआ था। प्रदेश सरकार की एकमात्र मंत्री कृष्ण गौर है जिनकी विधानसभा गोंविदपुरा में विधानसभा चुनाव के मुकाबले लोकसभा चुनाव में 9 फीसदी मतदान बढ़ा है। कम वोटिंग वाले मंत्रियों की सूची में एंदल सिंह कंषाना टॉप पर है। मुरैना लोकसभा की सुमावली विधानसभा से मंत्री कंषाना विधायक है। विधानसभा चुनाव के मुकाबले लोकसभा में मंत्री कंषाना की विधानसभा सुमावली में 19 फीसदी सबसे कम मतदान हुआ है। दूसरे नंबर पर मंत्री विजय शाह है। बैतुल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले हरसूद विधानसभा से मंत्री विजय शाह विधायक है। मंत्री शाह की विधानसभा हरसूद में विधानसभा चुनाव के मुकाबले लोकसभा चुनाव में 12 फीसदी मतदान कम हुआ है। पहले और दूसरे चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर मतदान फीसदी कम होने से गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित संगठन के पदाधिकारियों ने मंत्रियों और विधायकों को अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र में तीसरे और चौथे चरण में मतदान फीसदी बढ़ाने का टॉस्क दिया था। 10 मंत्रियों के विधानसभा में मतदान फीसदी कम होने से आने वाले समय में इन मंत्रियों का राजनीतिक भविष्य को लेकर संगठन स्तर पर समीक्षा होने की संभावना जताई जा रही है।