वीडियो देखिए:दवा की दुकान पर ORS लेते-लेते आया Heart Attack, तुरंत हो गयी मौत

1455
Heart Attack

वीडियो देखिए:दवा की दुकान पर ORS लेते-लेते आया Heart Attack,तुरंत हो गयी मौत

कोरोना के बाद से लगातार हार्ट अटैक और मौत की  खबरे सुनाई दे रही है .हाल ही मई एक विडिओ सोशल मिडिया पर आया है जिसमें दवाई लेते लेते दूकान पर ही एक व्यक्ति गिरता है और उसकी मौत होने की खबर है .

दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद की ये घटना, वहीं मेडिकल शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जो लोगों के होश उड़ा रही है.

Heart Attack

वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज फरीदाबाद के 33 फूटा रोड का है. यहां की एक मेडिकल शॉप पर एक 23 साल का युवक ओआरएस (ORS) लेने गया था, जहां कुछ ही देर बाद उसे हार्ट अटैक आ जाता है और सिर्फ 2-3 मिनट में ही उसकी मौत हो जाती है. हार्ट अटैक आने से पहले युवक को अपने सीने पर हाथ लगाते हुए भी देखा जा सकता है, जबकि अटैक पड़ने से पहले वो बिल्कुल ठीक-ठाक खड़ा हुआ मेडिकल स्टोर में दिखाई देता है. मौत का ऐसा लाइव वीडियो जिस किसी ने भी देखा उसकी रूह कांप गई.

वीडियो देखिए:

 

 

 

मौत का लाइव वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक 23 साल के इस युवक का नाम संजय था, हो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जनपद का रहने वाला था. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेडिकल स्टोर पर जब वो दवाई ले रहा था तो अचानक थोड़ी देर बाद वह नीचे गिर गया और उसे नीचे गिरता देख स्टोर पर मौजूद शख्स भी घबरा जाता है और दौड़ के उसके पास जाता है. यह पूरी घटना इसी मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया कर आग की तरह वायरल हो रही है.

Tricity Today से साभार