Weather Changed : इंदौर में आंधी, बरसात के साथ कई जगह ओले गिरे!

509

Weather Changed : इंदौर में आंधी, बरसात के साथ कई जगह ओले गिरे!

 

Indore : रोहिणी के अंतिम दो दिन तेज गर्मी और उमस के बाद आज दोपहर साढ़े 3 बजे अचानक मौसम बदल गया। बादल छाए और बूंदाबांदी शुरू हुई। उसके बाद तेज आंधी के बाद थोड़ी देर में तेज बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में ओले गिरने की भी जानकारी मिली।

देखिए वीडियो-

अचानक मौसम बदल गया और तेज-आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी हुई। दोपहर बाद तेज बारिश के साथ आसपास के कई गांवों में ओले भी गिरे। इस दौरान तेज आंधी भी चली, जिससे कई जगह पेड़ गिर गए। कहीं-कहीं सिर्फ बूंदाबांदी हुई।

मई में शहर कई बार भीगा पर जून के तीसरे ही दिन जमकर बारिश हुई। इस बरसात से शहर की यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई। क्योंकि, कई इलाकों में पानी भर गया इस वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। बीआरटीएस में हमेशा की तरह पानी भर गया।

Collector’s Big Action Against Land Mafia : कलेक्टर सूर्यवंशी ने भूमाफिया से 34 पीड़ितों को भूखंडों का कब्जा दिलाया