Weather Update: देश के कई राज्यों में छाएंगे बादल,MP में मौसम सामान्य

600

Weather Update: देश के कई राज्यों में छाएंगे बादल,MP में मौसम सामान्य

शनिवार से कश्मीर, लद्दाख में होगी जमकर बारिश और हिमपात

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

देश के कई राज्यों में आज बादल छाएंगे। शनिवार से कश्मीर, लद्दाख में जमकर बारिश और हिमपात होने का अनुमान है ।
आज कश्मीर, जम्मू, लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में बादल छाए रहेंगे। शनिवार से कश्मीर, लद्दाख में जमकर बारिश और हिमपात होगा। भारत का पश्चिमी विक्षोप करेगा जिसका तीसरे दिन से असर देखने को मिलेगा। इसके परिणाम स्वरूप 5 से लगातार 10 तारीख तक बारिश-हिमपात हो सकता है।
इधर दक्षिण में सभी राज्यों में बारिश का असर रहेगा। यहाँ बादल दक्षिण से उत्तर-पूर्व की ओर रैला बनाकर जा रहे हैं। दक्षिण और पूर्वी महासागर में अब भी चक्रवातों के बनाने बिगड़ने से ये स्थितियां कायम हैं।
मध्य प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। तीसरे दिन से बादल छाएंगे जिससे तापमान में वृद्धि होगी।