Weather Update: MP में अगले 3 दिन रहेंगे बादल, कहीं कहीं बारिश की संभावना

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में घने बादल, बिजली कड़केगी, लद्दाख में बर्फबारी

262

Weather Update: MP में अगले 3 दिन रहेंगे बादल, कहीं कहीं बारिश की संभावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

 

मध्य प्रदेश के दक्षिण, पश्चिम, पूर्वी इलाके में अगले तीन दिन बादल छाएंगे। कहीं-कहीं बारिश की संभावना रहेगी। भोपाल में अगले सप्ताह से अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार हो जाएगा। इंदौर के आसपास अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जबकि निमाड़ी इलाके में तापमान 40 से ऊपर पहुंच चुका है जो 42 तक जा सकता है।

 

भारत के बाहर उत्तर पश्चिम दिशा में एक विक्षोभ चक्राकार स्थिति में अभी भी सक्रिय है जिसके चलते दोपहर बाद जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में घने बादल छाएंगे, बिजली कड़केगी, जबकि लद्दाख में बर्फबारी रहेगी।

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में इसका असर अगले तीन दिन में होगा और यहां भी बारिश की संभावना बनेगी। राजस्थान में बादल उत्तरी छोर पर रहेंगे। महाराष्ट्र में बादलों का सैलाब दक्षिण पश्चिम से उठकर छत्तीसगढ़, उत्तरी तेलंगाना और दक्षिण मध्य प्रदेश की ओर अग्रसर है।

केरल और तमिलनाडु के दक्षिण पश्चिम समुद्र तटीय स्थानों पर तेज बारिश की संभावना रहेगी।