Weather Update: MP में आज से छाएंगे बादल, नए साल में बारिश की संभावना कम

मुंबई में अगले 3 दिन बादलों का जमघट, जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में यहां बारिश की संभावना!

472
Weather Update
Weather Update

Weather Update: MP में आज से छाएंगे बादल, नए साल में बारिश की संभावना कम

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में आज से पश्चिमी हिस्से में बादल छाना शुरू हो जाएंगे। पश्चिम दिशा से आ रहे बादलों के कारण गुजरात से मध्य प्रदेश की ओर बादल बढ़ रहे हैं। अगले चार-पांच जिलों में न्यूनतम तापमान में उछाल आना शुरू हो जाएगा।

जैसा कि पूर्व में संभावना थी की नए वर्ष में शुरुआती दिनों में मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है, अब सेटेलाइट के अनुसार उसकी संभावनाएं कम हो रही हैं। फिर भी 1 जनवरी से बादल आना शुरू हो जाएंगे और 2 जनवरी को कहीं-कहीं बारिश की संभावना फिर भी हो सकती है।

CM’s Instructions To Bureaucrates: ब्यूरोक्रेट्स फील्ड में निकले, आकस्मिक दौरे, रात्रि विश्राम कर जनता की समस्याएं समझे

पश्चिमी बादलों के असर से महाराष्ट्र में भी बादल दिखाई देंगे। मुंबई में अगले तीन दिन बादलों का जमघट होगा। जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में यहां बारिश की संभावनाएं बन रही है।

Cheap Gas Not Found : CM की कई लाड़ली बहनों को सस्ती गैस टंकी नहीं मिल रही!

भारत के दक्षिण भाग में तमिलनाडु और केरल में अगले सप्ताह से निरंतर बारिश की संभावनाएं बन रही है यहां पर दक्षिण पूर्व से बादलों का आगमन होगा।

Administration Ready Regarding DJ : नए साल में DJ को लेकर प्रशासन मुस्तैद, हेल्पलाइन नंबर जारी!