Weather Update: भारत के पूर्वी भाग से मानसून ने पकड़ी चाल, MP के तापमान में 2 डिग्री राहत के आसार

441

Weather Update: भारत के पूर्वी भाग से मानसून ने पकड़ी चाल, MP के तापमान में 2 डिग्री राहत के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत के दक्षिण पूर्वी भाग में मानसूनी बादलों का आगमन शुरू हो गया है। सैटेलाइट देखकर पता चलता है कि बादलों की खेप साउथ कोरिया के रास्ते हांगकांग, वियतनाम होते हुए दक्षिण महासागर की ओर चल पड़ी है। संभावना है कि बंगाल की खाड़ी से आकर 1 जून को केरल के तट से मानसून सक्रिय हो जायेगा। इसके असर से 5 जून के बाद से महाराष्ट्र में मानसूनी हलचल बादलों की सक्रियता से बढ़ने लगेगी, जबकि 2 जून से दक्षिणी राज्यों में बारिश शुरू होने के आसार हैं।

इधर पश्चिमी बादलों का रुख भी गर्मी में राहत देता नजर आ रहा है। कश्मीर में कल से बारिश के आसार हैं और उसके असर से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली तक गर्मी में अगले 48 घंटे से राहत मिलने लगेगी। दिल्ली में मौसम अगले 3 दिन में बादलों से राहत दे सकता है।

मध्य प्रदेश में आज से गर्मी में और राहत शुरू हो जाएगी। इंदौर सहित मालवा में अधिकतम तापमान 39 डिग्री भोपाल में 41, 40 डिग्री और अगले दो दिन में ग्वालियर में 45 से 44 डिग्री तक आ जाएगा। बहरहाल 10 जून तक मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन उत्तरी भाग में बादल छाए रहने से ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी के आसपास हल्की बारिश की संभावना आज दिखाई देती है।