Weather Update: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से कई राज्यों में बारिश,आज ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में अच्छी बारिश की संभावना

2111

Weather Update: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से कई राज्यों में बारिश,आज ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में अच्छी बारिश की संभावना

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

 

पश्चिमी विक्षोभ के बादल आज भी उत्तर से पश्चिम की ओर उतर रहे हैं, इससे दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में भारी बारिश की संभावना है।

इधर उत्तर – पूर्व और बंगाल की खाड़ी से आ रहे बादल भारत के आधे हिस्से से लेकर दक्षिण राज्यों तक फैले हुए हैं जहां पर बादल छाए हुएं हैं, जिससे कई जगह हल्की से सामान्य वर्षा का दौर बना हुआ है।

 

मध्य प्रदेश में आज उत्तरी भाग ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और भोपाल के आसपास सामान्य से भारी वर्षा का दौर चल सकता है। यहां पर उत्तर भारत से बादल उतर कर प्रदेश के उत्तरी भाग तक आ रहे हैं।

इधर पूर्व से बादलों के आने का क्रम जारी है इसलिए मध्य भाग इंदौर, जबलपुर में भी बारिश के योग बन रहे हैं।