Wedding: राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी

857

Mumbai : फिल्म एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) की आज शाम शादी हो गई। कुछ दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच दोनों ने फेरे लिए। राजकुमार और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटो भी शेयर किए।
11 साल के प्यार दोस्ती और रोमांस के बाद वेडिंग फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘आखिरकार 11 साल के प्यार, दोस्ती, रोमांस और मस्ती के बाद … मैंने अपनी सब कुछ के साथ शादी की है। मेरे सोलमेट, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी परिवार। आज मेरे लिए तुम्हारे पति कहलाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है। हमेशा और उसके बाद के लिए भी … ‘ इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी बनाया है। वहीं पत्रलेखा भी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।