मेरी सरकार का क्या गुनाह था जो धन बल से गिरा दी गई, जनता से पूछा कमलनाथ ने

बोले प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार की शिकार है या गवाह *शिवराज को बताया अच्छा एक्टर,कहा मुंबई जाकर करें अब एक्टिंग

मेरी सरकार का क्या गुनाह था जो धन बल से गिरा दी गई, जनता से पूछा कमलनाथ ने

*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट*

सिवनी मालवा/ पिपरिया। मध्यप्रदेश में मेरी सरकार का क्या गुनाह था जो पैसे के बल पर गिरा दी गई। वर्तमान में किसान, बेरोजगार परेशान है। भय का वातावरण है आखिर क्या किया है भाजपा सरकार ने। यह आरोप आज पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने नर्मदापुरम जिले के पिपरिया व सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्रों में हुई जनसभाओं में लगाया। पिपरिया के पुराने गल्ला बाजार में हुई चुनावी आमसभा में वे कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र बेलवंशी के समर्थन में सभा करने आए थे।उन्होंने कहा कि पिपरिया छिंदवाड़ा से जुड़ा है इसके विकास की जवाबदारी मेरी रहेगी। उन्होंने कहा प्रदेश में सरकार बन रही है। फिर वे जनता से बोले कि आपको गुलामी से मुक्त होना है या इसी में रहना है,यह आपको तय करना है। आम सभा को पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा प्रत्याशी वीरेंद्र बेलवंशी ने भी संबोधित किया।

IMG 20231114 WA0010

मंच पर कमलनाथ ने स्वागत माला हाथ में ली पर गले में नही पहनी । मंच पर भीड़भाड़ को लेकर उन्होंने कई बार अपने गुस्से का इजहार भी किया। तब मंच से भीड़ को उतरवाया गया। पूर्व विधायक अर्जुन पलिया और अजा आयोग सदस्य के बीच किसी बात को लेकर मंच पर बहस होते भी देखी गई। वहीं पिपरिया के बाद कमलनाथ सिवनी मालवा पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान को विदा करने के लिए इंतजार नहीं कर रही है बल्कि तड़प रही है। उन्होंने कहा कि बस 3 दिन और बचे हैं । आज जो प्रश्न है, वो शिवराज की नौटंकी और कमलनाथ की गारंटी है। हमारी सरकार ने किस तरह अपनी नीतियों और नीयत का परिचय दिया था, इसकी गवाह मध्य प्रदेश की जनता है, लेकिन आज देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश है, मध्यप्रदेश। यहां की जनता या तो भ्रष्टाचार की गवाह है या फिर शिकार है।

IMG 20231114 WA0024

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान की घोषणा और झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। पर 3 दिन बाद चुनाव होना है, जिसके बाद घोषणा मशीन फ्यूज होने वाली है। जैसे ही चुनाव का परिणाम आएगा घोषणा मशीन का फ्यूज उड़ जाएगा। मैं तो जगह जगह पूछता हूं कि शिवराज सिंह ने जनता को दिया क्या, तो लोग कहते हैं महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया।किसानों को अन्याय दिया। एक और चीज दी। घर-घर शराब दी। ये सब तस्वीर आपके सामने है। उन्होंने दावा किया कि हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया।

IMG 20231114 WA0011

 

मात्र 15 महीने की हमारी सरकार बनी थी। हमने अपनी नीति
और नीयत का परिचय दिया। कौन सी गलती करी मैंने जो प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। नर्मदापुरम जिले के 53 हजार किसानों का पहली किश्त में कर्जा माफ किया। हमारी दूसरी किश्त चालू थी, जब हमारी सरकार गिर गई।

IMG 20231114 WA0013

कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी मुंम्बई जाइए और एक्टिंग कर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करिए। इस अवसर पर कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के भाई प्रीतम रघुवंशी भी कमलनाथ के साथ मंच पर दिखाई दिए। जन सभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडे व कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल ने भी संबोधित किया।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826