नर्मदापुरम जिले की चारों सीटों पर कर देंगे उलटफेर,कांग्रेस में आते ही भाजपा पर खूब बरसे पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा

 *शर्मा परिवार से हैं मेरे पुराने पारिवारिक संबंध बोले कमलनाथ*

नर्मदापुरम जिले की चारों सीटों पर कर देंगे उलटफेर,कांग्रेस में आते ही भाजपा पर खूब बरसे पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा

*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खास रपट*     

भोपाल/ नर्मदापुरम। भाजपा के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुए एक औपचारिक कार्यक्रम में कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि गिरजाशंकर शर्मा जी कांग्रेस का नहीं सच्चाई का साथ दे रहे हैं। गिरजा शंकर शर्मा जी से मेरे पारिवारिक संबंध हैं। भवानी शंकर शर्मा हमारे पुराने साथी रहे हैं।भक्ति तिवारी का डी एन ए भी कांग्रेस का है। किसी कारण से थोड़ा भटक गए थे। कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार जोरों पर है। प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। शिवराज जी रोज घोषणाएं कर रहे हैं, अब डबल स्पीड से चल रही है। मुंह चलाने में और सरकार चलाने में अंतर है।

IMG 20230910 WA0055

IMG 20230910 WA0049

वहीं कमलनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार गिरी जिसके बाद मैं चाहता तो मैं भी खरीद फरोख्त कर सकता था, पर मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने प्रदेश में गौ शालाएं बनाईं, 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। आज आप कैसा प्रदेश चाहते हैं? तस्वीर अपने सामने रख लो और निर्णय लो कि आप कैसा प्रदेश चाहते हैं? वहीं कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद गिरजाशंकर शर्मा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा में जी हुजूरी करने वाले ही पनप रहे हैं। सच्चे कार्यकर्ताओं की नहीं चलती। मैं उस वक्त से, उस बुरे दौर से जनसंघ व भाजपा में हूं जब पार्टी कार्यक्रमों में दरी बिछाने , मंच सजाने जैसे कार्य भी हम जैसे नेता ही करते थे। इतने पुराने समर्पित कार्यकर्ता होने पर भी पार्टी में कोई पूछ परक, सम्मान नहीं मिल रहा। सभी पुराने लोगों की भाजपा में यही स्थिति है।भाजपा शासन में प्रदेश का बुरा हाल हो रहा है। पार्टी को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।

नर्मदापुरम में कई सालों से भाजपा का चारों सीटों पर कब्जा है लेकिन अब हमारे साथियों का, कांग्रेस जन का साथ रहा तो इस बार उलटफेर कर देंगे। उन्होंने कहा कि टिकट के लिए मैं कांग्रेस में नहीं आया। उन्होंने भाजपा पर अपनी भारी उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि वे चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में नहीं आए हैं, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे निभाउंगा। ज्ञात रहे कि गिरिजाशंकर शर्मा को नर्मदापुरम जिले की किसी सीट से टिकट देने की चर्चा है। हालांकि वे नर्मदापुरम से अपने भाई के समक्ष चुनाव मैदान में उतरने से पहले ही इंकार कर चुके हैं। जहां से उनके भाई डा. सीताशरण शर्मा वर्तमान में भाजपा विधायक हैं।

IMG 20230910 WA0050

वहीं नर्मदापुरम जिले में गिरिजाशंकर शर्मा के कांग्रेस में जाने के सवाल पर नर्मदापुरम के स्थानीय नेताओं ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने कहा है कि बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता, नेता आज भी पार्टी के ही साथ हैं। वहीं नर्मदापुरम संभाग में भाजपा के संभागीय प्रभारी पंकज जोशी ने पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा को दलबदलू करार दिया है। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी से कांग्रेस और कांग्रेस से बीजेपी में आते जाते रहते हैं। उनका खेल जनता समझ चुकी है। इधर नर्मदापुरम जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराजसिंह पटेल ने कहा है कि गिरिजाशंकर शर्मा के आने से जिले भर में पार्टी को मजबूती मिलेगी। शर्मा और उनके परिवार का जिले की चारों सीटों पर खासा प्रभाव है , जिसका लाभ चुनाव में कांग्रेस को मिलना निश्चित है। श्री शर्मा को विधानसभा चुनाव की टिकट देने के संबंध में पटेल ने कहा कि यह तो कमलनाथ और पार्टी को तय करना है।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826