World Bank ED: 1998 बैच के IAS निकुंज कुमार श्रीवास्तव बने वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, केंद्र ने 6 अधिकारियों की विदेश में की नियुक्ति

410

World Bank ED: 1998 बैच के IAS निकुंज कुमार श्रीवास्तव बने वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, केंद्र ने 6 अधिकारियों की विदेश में की नियुक्ति

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज मध्य प्रदेश कैडर के 1998 बैच के IAS अधिकारी निकुंज कुमार श्रीवास्तव को वॉशिंगटन डीसी यूएसए में वर्ल्ड बैंक का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। इस पद को अपग्रेड करके एडिशनल सेक्रेटरी रैंक का बनाया गया है। उनकी यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है।

Screenshot 20240703 191918 824

भारत सरकार ने आज अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट के अनुमोदन के पश्चात आदेश जारी कर दिए हैं।

इस आदेश के तहत 1995 बैच के आशुतोष जिंदल को वॉशिंगटन डीसी में इकोनामिक विंग भारत एंबेसी में मिनिस्टर इकोनामिक नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी स्तर की रहेगी।

2008 बैच के ऋषिकेश अरविंद मोडक को वॉशिंगटन डीसी वर्ल्ड बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। अंशिका अरोड़ा IES 2010 बैच को वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जिनेवा में काउंसलर नियुक्त किया गया है।

आशुतोष सलिल IAS 2010 बैच को ब्रुसेल्स में भारत सरकार के एंबेसी में एडवाइजर और प्रशांत चंद्रन IES 2007 बैच को ढाका में मल्टी सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनामिक कोऑपरेशन सेक्रेटेरिएट में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।