अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटिश पीएम, देखें खास तस्वीरें

912

ब्रिटिश PM सुनक पत्नी अक्षता के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आज (10 सितंबर) दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोनों का स्वागत किया और फिर उन्हें मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा करवाई।

ऋषि और उनकी पत्नी 45 मिनट मंदिर में रहे। उन्होंने मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक और मंदिर में जलाभिषेक किया। उनकी सुरक्षा को लेकर मंदिर के अंदर और बाहर कड़े इंतजाम किए गए थे।

देखें तस्वीरें

live 3 8 1694320679

f5o3twxb0aaon19 1694321616169432942764fd6a53e56d4

 

ऋषि सुनक ने पत्नी के साथ किए स्वामी नारायण के दर्शन, तस्वीरों में दिखा  ब्रिटिश PM का भारतीय संस्कार - Republic Bharat

 

Rishi Sunak Akshardham Temple 1