अभी नाइट कर्फ्यू लगाया है जरूरत पड़ी तो और भी उपाय करेंगे- मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दिया संदेश

1449

अभी नाइट कर्फ्यू लगाया है जरूरत पड़ी तो और भी उपाय करेंगे- मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दिया संदेश

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेशवासियों को संदेश दिया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश में फिलहाल नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जरूरत पड़ी तो और भी उपाय लागू किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के आसपास के प्रांतों और देश के कई दुनिया के कई देशों में Omnicrom तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता मध्यप्रदेश में भी आ जाए।
दुनिया का भी अध्ययन करें और अनुभव देखें संक्रमण तेजी से फैलता है।
इंग्लैंड और अमेरिका और यूरोप में तेजी से कैद बढ़ते जा रहे हैं।

SHIVRAJ 18 MAY 1 164026856916x9 2

देश के कई राज्यों में भी संक्रमण बड़ा है। संक्रमण न फैले इसलिए हमें सभी उपाय अभी से करना है। सावधानी में ही सुरक्षा है।
भारत सरकार और राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने और ऐसी लहर को ना आने देने के लिए सभी उपाय किए हैं। ने
मध्यप्रदेश में पहले भी यह देखा गया है कि इंदौर और भोपाल में तेजी से कैसे बढ़ते हैं। इस बार भी मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल में केस आना शुरू हो गए हैं। 16 राज्यों में omicrom आ चुका है। अभी मध्यप्रदेश में नहीं आया है। लेकिन हम एहतियात बरत रहे हैं। अभी रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया है। जरूरत पड़ी तो और भी उपाय करेंगे।
उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर अपील की कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,भीड़ भाड़ में ना जाएं और ऐसे सभी उपाय करें जिससे कि यह बीमारी हम से दूर रहें।