इंदौर:सत्यसांई चौराहे पर आईबस में लगी आग

889

इंदौर के विजयनगर इलाके के सत्यसाईं चौराहे पर गुरुवार को आईबस में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना के वक्त में बस में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।जानकारी के अनुसार आईबस एलआईजी चौराहे से निरंजनपुर की तरफ जा रही थी। शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है। जब चालक को आग लगने का पता चला तो उसने गाड़ी एक तरफ रोकी और यात्रियों को बस से उतरने को कहा। जिस वक्त बस में आग लगी उस समय बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बस के पिछले हिस्से में लगी और कुछ ही देर में बस धू-धू कर जलने लगी। फायर ब्रिगेड की दमकल जब तक  चल तक मौके पर पहुंची बस का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था।