इंदौर: अस्पताल की लिफ्ट तीसरी मंजिल से गिरी, चार लोग हुए हादसे का शिकार

247

इंदौर: अस्पताल की लिफ्ट तीसरी मंजिल से गिरी, चार लोग हुए हादसे का शिकार

 घटना रविवार देर रात 10 बजे हुई है। घटना में घायल अर्जुन गुर्जर ने इस प्रत‍िन‍िध‍ि को बताया कि वह अपने स्वजन राजाराम से प्लाऊडन रोड गेटवेल अस्पताल में मिलने आए थे। ये सभी भात खेड़ी स्खेत्र के रहने वाले हैं।

मध्य प्रदेश के इंदौर से भी ऐसी ही खबर सामने आई है. यहां लिफ्ट हादसा हो गया, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं.

यहां महू के प्राइवेट अस्पताल में तीसरी मंजिल से लिफ्ट गिर गई. लिफ्ट में चार लोग सवार थे. सभी इस हादसे में घायल हो गए. घटना रविवार देर रात 10 बजे हुई है. घटना में घायल अर्जुन गुर्जर ने बताया कि वे लोग अस्पताल में भर्ती अपने परिजन से मिलने आए थे.

सभी भात खेड़ी स्खेत्र के रहने वाले हैं. रात 10 बजे करीब अर्जुन गुर्जर, राधे गुर्जर, अर्जुन पथारिया और 15 वर्षीय कुलदीप गुर्जर तीसरी मंजिल से लिफ्ट में नीचे जाने के लिए चढ़े. तभी अचानक लिफ्ट गिर गई. जिसमें चारों लोग घायल हो गए. सभी का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है.

अचानक गिर गई थी लिफ्ट

अर्जुन गुर्जर के अनुसार रात 10 बजे करीब वह और उनके साथ राधे गुर्जर, अर्जुन पथारिया और 15 वर्षीय कुलदीप गुर्जर तीसरी मंजिल से लिफ्ट में नीचे जाने के लिए चढ़े। तभी अचानक लिफ्ट गिर गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। सभी का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है। अस्‍पताल प्रबंधन के अनुसार सभी की हालत ठीक है।