
इंदौर के भेरूघाट पर भीषण हादसा ,इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर कंटेनर ने दो कारों को रौंदा!
दोनों ओर कई किमी तक लगा जाम
इंदौर में इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरूघाट स्थित घाट क्षेत्र में गुरुवार शाम डबल मोड़ पर अनियंत्रित कंटेनर ने सामने से आ रही दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए और कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद यातायात सुचारू रुप से चालू कराया।





