एक बार फिर चीन में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, कई शहरों में लगा लॉकडाउन

432

चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से स्थिति खराब हो गई है. राजधानी बीजिंग में करीब छह माह बाद पिछले हफ्ते हुई तीन लोगों की मौत के बाद कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.

एक ओर जहां पूरी दुनिया में कोरोना की स्थिति सामान्य है. वहीं चीन में ग्रूप टेस्टिंग और क्वारंटीन सेंटर शुरू किए गए हैं. चीन में कोरोना संक्रमण के 962 नए मामलों की पुष्टि हुई है. चीन के लॉकडाउन वाले इलाकों में लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के आदेश जारी किए गए है.