

Rain in Goa:गोवा में दिखा बारिश का कहर, तेज बहाव में शख्स स्कूटी संग नाले में गिरा, देखें वीडियो
मुंबई और गोवा में इन दिनों हो रही भीषण बारिश (Goa Rain) से बुरा हाल है. मुंबई में कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है तो वहीं गोवा में बाढ़ जैसे हालात हैं. घरों और दुकानों तक में पानी भर गया। जन जीवन प्रभावित।
गोवा में बारिश से हालात बिगड़े . मंगलवार शाम से हो रही भारी बारिश (Mumbai-Goa Heavy Rain) की वजह से लोग बहुत परेशान हैं. कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. जहां नजर घुमाओ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. मानो जैसे बाढ़ आ गई हो. मानसून आने से पहले अगर गोवा का ये हाल है तो बाद में क्या होगा, ये सोचकर ही गोवा के लोग परेशान हो उठे हैं. राज्य के कई हिस्सों में भीषण बारिश कहर बरसा रही है. नॉर्थ गोवा का मापुसा और मोरमुगाओ में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश से पणजी का भी हाल खराब है. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से वाहन निकल नहीं पा रहे हैं और ट्रैफिक जाम के हालात पैदा हो गए हैं.
गोवा में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी है। साथ ही 60 km ph की रफ्तार से हवा चल रही है। बीते 24 घंटों में उत्तर गोवा के पेरनेम में 207 mm से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।
मौसम विभाग (IMD) ने दोनों जिलों उत्तर और दक्षिण गोवा में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, फिर दोपहर में इसे बढ़ाकर रेड अलर्ट में बदल दिया गया।
राज्य सरकार ने वाटरफॉल, जंगल और ट्रैकिंग स्पॉट पर एंट्री बैन कर दी है। विभाग ने गुरुवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट और इसके बाद 27 मई तक यलो अलर्ट जारी किया है।
इंडिगो एयरलाइन ने कहा, ‘भारी बारिश के चलते आज गोवा की फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।’
#6ETravelAdvisory: #Goa is experiencing rain, which may affect flight operations. Stay updated on your flight status via https://t.co/IEBbuCrCdG for the latest information. pic.twitter.com/cGwRpW2Whp
— IndiGo (@IndiGo6E) May 20, 2025
तेज बहाव के कारण नाली में गिरा शख्स
दरअसल तेज बारिश के कारण के राज्य में कई क्षेत्र पानी से भरे हुए हैं। वहां की सड़कें छोटी नदियों में तब्दील हो गए हैं और नाले भी ऊफान पर हैं। इसी बीच एक शख्स अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था मगर पानी के तेज बहाव के कारण उसका नियंत्रण बिगड़ गया और स्कूटी के साथ फिसलते हुए नाले में गिर गया। मगर राहत की बात यह है कि उस समय वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया। उसे गंभीर चोट नहीं आई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
Floods in Goa, extremely heavy rains in last 24 hours giving more than 200 mm rains. South Maharashtra will also witness rain from this evening . pic.twitter.com/P1K9qmIW8K
— Mumbai Rains (@rushikesh_agre_) May 21, 2025
घरों-दुकानों में भरा पानी, बाढ़ जैसे हालात
बारिश का पानी गोवा के घरों और दुकानों में घुस गया है. सड़कें तो पहले से ही पानी से लबालब हैं. पणजी समेत राज्य के कई हिस्सों में भयानक ट्रैफिक जाम के हालात पैदा हो गए हैं. शहर के एंट्री गेट के साथ ही डीबी मार्ग, सेंट मैरी कॉलोनी और मीरामार में भी पानी भर गया है. ओडक्सेल, तालेगाओ में लैंड स्लाइड की जानकारी सामने आई है. पेरनेम और कैनाकोना समेत ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.
लेकिन सबसे बुरा हाल पणजी और मापुसा के शहरी इलाकों का है, जहां नालियां जाम हो गई हैं और पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है. मापुसा के बाजार में दुकानों में पानी भर चुका है. बारिश की वजह से शहर में पेड़ गिरने की करीब 20 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पेड़ गिरने की वजह से गोवा की दो फ्लाइट्स को हैदराबाद की ओर मोड़ा गया.
बारिश का कहर अभी थमा नहीं है. आईएमडी ने बुधवार के लिए रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहिल्यानगर, कोल्हापुर, बीड, सोलापुर, धाराशिव और छत्रपति संभाजीनगर के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वहीं मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, पुणे, सतारा, सांगली, जालना, अमरावती, भंडारा के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश से तर- बतर हुई मुंबई
बारिश से मुंबई का हाल भी खराब है. मंगलवार को हुई बारिश की वजह से हर तरफ पानी भरा है. बुधवार को भी बारिश के हालात बने हुए हैं. आसमान में बादल छाए हुए हैं. आईएमडी ने बुधवार को आंधी और मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मंगलवार रात को बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हुई थी.