जीएसटी की समस्या बताने कैबिनेट मंत्री से मिले उद्योगपति!

807

जीएसटी की समस्या बताने कैबिनेट मंत्री से मिले उद्योगपति!

Ratlam : मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर संस्था पदाधिकारियों ने जीएसटी से जुड़ी समस्या के संबंध में मंत्री काश्यप को विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अपील एवं ऑडिट से संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मंत्री काश्यप ने समस्या को लेकर उचित निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

इस अवसर पर मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रदेश सचिव वरूण पोरवाल, संभाग अध्यक्ष ललित पटवा, यूथ फोरम अध्यक्ष यशोवर्धन कोठारी, कांतिलाल चौपड़ा, सुभाष जैन, मितेश गादिया, रमेश पीपाड़ा, मनीष जैन, देवराज झालानी, विपुल भांगू, शुभम बरबेटा, संजय बाफना, रितेश गादिया, हर्ष कांसवा, उदय मेहता, हेमंत मूणत आदि उपस्थित रहें।