दंदरौआ में बोले बागेश्वर धाम महंत- अरब देशों की फंडिंग से चल रहा लव जिहाद और जातिवाद

सरकार सड़क, बिजली, मकान ना दे लेकिन सभी को अच्छी शिक्षा दे

673

दंदरौआ में बोले बागेश्वर धाम महंत- अरब देशों की फंडिंग से चल रहा लव जिहाद और जातिवाद

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड के दंदरौआ धाम में हनुमंत कथा कर रहे बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र शास्त्री ने लव जिहाद और जातिवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लव जिहाद और जातिवाद को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से फंडिंग किये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि भारत के सनातन धर्म को छिन्न-भिन्न एवं खंड खंड करने के लिए अरब देशों से फंडिंग की जा रही है।

भारत मे जहां लव जिहाद के एक के बाद एक कई मामले सामने सामने आ रहे हैं और इस पर जमकर आरोप प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। इसी बीच बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत की सनातन सभ्यता को नष्ट करने और भारत को खंड-खंड करने के लिए यह एक षड़यंत्र है। इसके लिए विदेशों से इसकी फंडिंग होती है। उनकी शह पर ही भारत देश में ये षड़यंत्र चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो हिन्दू जाति वाद के नाम पर आपस मे लड़वाने का कार्य कर रहे हैं उन्हें भी अरब देशों से फंडिंग की जा रही है। जातियां तो पहले भी थीं लेकिन जातिवाद नहीं था। जो काम अंग्रेजों ने किया था फुट दालों और शासन करो वही प्रयास अब अन्य धर्म के लोगों द्वारा भारत को तोड़ने के लिए किया जा रहा है कि इन्हें आपस में ही लड़वा दो। ताकि भारत को विभाजित कर सकें। इसे रोकना जरूरी है। इसके साथ ही सनातन धर्म के विस्तार पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सनातन को फैलाने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने कहा कि सरकार चाहे सड़क, बिजली और मकान नहीं दे लेकिन भारत के लोगों को अच्छी और व्यवस्थित शिक्षा दे दे तो शिक्षित लोग ये सब चीजें खुद ही करवा लेंगे। वहीं बॉलीवुड स्टार्स को उन्होंने नट-भाट कहते हुए बोला कि वो हमेशा से रहे हैं आगे चलकर वह भी सनातनी ही हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा हम सनातनी हैं। हमारे सनातन धर्म पर कुठाराघात करोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। हम हनुमान भक्त हैं। समाज के भले के लिए कार्य कर रहे हैं।

दरअसल, गोहद दंदरौआ धाम पर कथा वाचक बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने दंदरौआ धाम पर पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने यह बातें कहीं।