धारीवाल डिस्ट्रिक्ट एप्रीसिएशन अवार्ड से हुए सम्मानित!

69

धारीवाल डिस्ट्रिक्ट एप्रीसिएशन अवार्ड से हुए सम्मानित!

Jaora : लायंस प्रान्त डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के अवार्ड समारोह इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर इंदौर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में लायंस क्लब जावरा के पूर्व अध्यक्ष व लायंस नेत्र चिकित्सालय के पूर्व चेयरमैन अनिल धारीवाल को लायंस मल्टीपल स्तर पर सेवा अवार्ड व डिस्ट्रिक्ट एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

IMG 20240617 WA0044

इस अवसर पर लायंस क्लब जावरा को बेस्ट सर्विस एक्टिविटी अवार्ड, क्लब कोषाध्यक्ष संदीप रांका को डिस्ट्रिक्ट के एक्सीलेन्ट कोषाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष पवन मोदी को मल्टीपल व डिस्ट्रिक्ट अवार्ड व पूर्व अध्यक्ष संतोष मैडतवाल को डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से सम्मान किया गया।

समारोह में अतिथि के रूप में पूर्व मल्टीपल चेयरमैन कुलभूषण मित्तल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट योगेन्द्र रुनवाल, पूर्व गवर्नरगण डॉ. जवाहर बिहाणी, डॉ. पियूष गांधी, राजेन्द्र गर्ग, गुलशन कपूर, रमेश काबरा, साधना सोडानी, रश्मि गुप्ता, डॉ. आईएल मुंदडा, परविंदर भाटिया, रणवीर सिंह चावला व वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल व जेपी त्रिपाठी उपस्थित थे।