नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट:कार ने बाइक को मारी टक्कर

978

भोपाल ;बैतूल फाेरलेन हाईवे 46 पर शुक्रवार रात को राॅंग साइड दौड़ रही कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक सहित 2 व्यक्ति को सिर, हाथ मे गहरी चोट आई। उन्हें एनएचएआई इमरजेंसी स्टाफ ने एम्बुलेंस से नर्मदापुरम जिला अस्पताल पहुँचाया। एक्सीडेंट के बाद कार का ड्राइवर और उसमें बैठे लोग कार को छोड़कर भाग निकले। घायल व्यक्ति भोपाल के निवासी है। जिनमें एक घायल  मीडिया कर्मी है। । । उन्हें जिला अस्पताल से नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एनएचएआई के रोड पेटोलिंग आफिसर रामसुख आके, पायलेट विजय यादव, एंबुलेंस पायलट चेतराम यादव डॉक्टर प्रभाकर भारती मौके पर पहुंचे। घायलों को नर्मदापुरम ले गए। बुदनी थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया घायलों का होशंगाबाद में उपचार जारी है। कार को जप्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।