न्यायालय में वकीलों ने क्यों की अनिश्चितकालीन हड़ताल,क्या हे मामला जानने के लिए पढ़ें खबर

1067

न्यायालय में वकीलों ने क्यों की अनिश्चितकालीन हड़ताल,क्या हे मामला

कब तक चलेगी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल ?

रमेश सोनी की रिपोर्ट

नीमच :पिछले एक सप्ताह से नीमच जिला न्यायालय में वकील और,पक्षकार के बिच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि सुलझने का नाम नहीं ले रहा हैं।ऐसे में एक और,जिला न्यायालय के अभिभाषक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी हैं।चल रही हड़ताल को लेकर एक सप्ताह हों चुका हैं और मामला किसी निर्णय पर नहीं पंहुचा हैं।न्यायालय के अभिभाषकों में इस बात रोष है की पुलिस ने वकीलों पर भी प्रकरण दर्ज कर लिया।अभिभाषकों की मांग हें कि जब तक अभिभाषकों पर दर्ज प्रकरण वापस नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

आपको बता दें कि बीते दिनों एक पक्षकार और वकील के बीच न्यायालय परिसर में किसी प्रकरण के शुल्क को लेकर विवाद हुआ था।और यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।विवाद बढ़ता देख अन्य लोग और वकील भी इकठ्ठा हो गए।फिर आपस में जमकर मारपीट हुई।मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस न्यायालय पहुंची थी और मामला शांत कराया था।

अभिभाषकों के अनुसार पक्षकार की और से जो वकील केस लड़ रहे थे पक्षकार ने उनके साथ न केवल मारपीट की बल्कि जाति सूचक शब्दों के साथ गालियां भी दी।इस बात पर वकील की रिपोर्ट पर एट्रोसिटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर दिया गया,और इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय आरोपी की शिकायत पर बिना जांच पड़ताल के वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी।
क्या कहते हैं अभिभाषक
मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन भी दिया,लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।इस कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा।वकील के विरुद्ध दर्ज प्रकरण वापस नहीं लिया जाता,तब तक अभिभाषकों की हड़ताल जारी रहेगी।
क्या कहते हैं एसपी सूरज वर्मा
विवाद के वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज किया हैं।अभिभाषक संघ से लगातार चर्चा हो रही हैं, अभिभाषकों से जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए हड़ताल समाप्त करने को कहा गया हैं।अभिभाषकों की जो भी मांग हे उसके अनुरूप वे तथ्य प्रस्तुत करें तो जांचकर,कार्रवाई की जाएगी