फिर सुनें विजय गाथा—,राजस्व मंत्री ने सीएम को नाराज कर दिया ,राज्यमंत्री के लिये मुसीबत बना भाई–और भी बहुत कुछ कही सुनी

51

फिर सुनें विजय गाथा-,राजस्व मंत्री ने सीएम को नाराज कर दिया, राज्यमंत्री के लिये मुसीबत बना भाई–और भी बहुत कुछ कही सुनी

 कीर्ति राणा

🔹देर से ही सही, सूर्य की चमक समझ आई
उज्जैन के पं. सूर्यनारायण व्यास को 1958 में साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था, लेकिन उन्होंने 1967 में अंग्रेजी को अनिश्चितकाल तक जारी रखने के विरोध में अपना यह सम्मान लौटा दिया था। उनके इस निर्णय के साथ ही उनकी ज्योतिषिय उपलब्धियां अनगिनत हैं।
भाजपा के पूर्व सीएम पटवा, शिवराज सिंह और उमा भारती जो नहीं सोच आए वह मुख्यमंत्री यादव ने कर दिखाया। देश की आजादी का शुभ मुहूर्त निकालने वाले पंडित सूर्य नारायण व्यास का निवास भारती भवन अब बनेगा संग्रहालय । कहां तो शिवराज सरकार के वक्त रोड चौड़ीकरण में भारती भवन भी सूची में था और अब उनके पुत्र राजशेखर व्यास ने सिंहस्थ संबंधी बैठक में भारती भवन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी तो उज्जैन के संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने भारती भवन को संग्रहालय के रूप में सहेजने का तुरंत निर्णय ले लिया।

1466586011 9946

81 साल पहले उन्होंने क्षिप्रा तट पर विक्रम उत्सव मनाया, घी के दीए जलाए, विक्रम संवत के लिए जन जागरण किया। मुख्यमंत्री यादव के भरोसेमंद अधिकारी संभागायुक्त सिंह, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी इस मामले में एकमत थे। भारती भवन को संग्रहालय के रूप में सहेजने का यह निर्णय उज्जैन के आमजन का दिल जीतने वाला भी है।

🔹भाजयुमो नगर अध्यक्ष के दावेदारों को मिश्रा की मीठी गोली पर भरोसा नहीं !
भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर ने तो पदभार सम्हाल लिया। अब इंदौर में अध्यक्ष कौन होगा? नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा दो नंबर से हैं, विधायक रमेश मेंदोला के कोटे से हैं, ब्राह्मण वर्ग से हैं तो इस विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों को तो सपना नहीं देखना चाहिए। सुमित मिश्रा की बातों पर दावेदारों और उनके संरक्षकों को रत्ती भृ भरोसा इसलिये नहीं है कि नगर भाजपा कार्यकारिणी के गठन में वो किसी नेता के भरोसे पर खरे नहीं उतरे थे।
एक नंबर विधानसभा से मलय दीक्षित, दो नंबर से रोहित चौधरी, निक्की राय, अक्षत चौधरी, तीन नंबर से महापौर पुष्यमित्र भार्गव के कोटे से भावेश दवे, चार नंबर से विवेक गौड़ विधायक मालिनी गौड़ के भरोसे हैं। यहीं से प्रखर दवे भी कोशिश कर रहे हैं। राऊ से नयन दुबे को प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे का और रजत शर्मा को विधायक मधु वर्मा का भरोसा है।

🔹कोर्ट ने पीड़ा समझी लॉ स्टूडेंट की
सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट में शिक्षकों की कमी से 637 छात्र परेशान हैं। बीते डेढ़ साल से नियमित शिक्षकों की कमी व लगातार मांग के बावजूद सुनवाई नहीं होने से परेशान स्टूडेंट्स ने लगातार प्रदर्शन किए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्रों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, इसे स्वीकार कर लिया गया है। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने विश्वविद्यालय से जवाब तलब किया है।
विश्वविद्यालय परिसर और शहर में भैंसें चराने वाले स्टूडेंट ने सरकार को संदेश दिया कि बिना ज्ञान की डिग्री लेकर तो हम सिर्फ भैंस ही चरा सकते हैं। कहीं सुनवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण लेनी पड़ी ।

🔹राजस्व मंत्री ने सीएम को नाराज कर दिया
मंत्रियों के विभागों की समीक्षा बैठक में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के जवाबों से मुख्यमंत्री मोहन यादव नाराज हो गए। उन्होंने मुख्य सचिव अनुराग जैन की तरफ देखकर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि यह सब क्या है, कैसे हो रहा है और 2 साल में कोई भी लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। अभी तक की समीक्षा बैठकों में अगर मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा नाराज हुए हैं तो वह राजस्व विभाग है। मुख्यमंत्री की बात से मुख्य सचिव भी तनाव में आ गए।

images 5

🔹
नंदलाल यादव का अध्यक्ष होना दूर की कोड़ी

उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा और उनके सलाहकार हर्ष जायसवाल ने 2028 के सिंहस्थ से पहले ही प्रेस क्लब भवन निर्माण के साथ ही सिंहस्थ में पत्रकारों को परेशानी से बचाने के लिये असंभव को संभव करने जैसा काम कर डाला है। अब जब मुख्यमंत्री के भाई नंदलाव यादव को ही प्रेस क्लब की साधारण सभा ध्वनिमत से अपना अध्यक्ष चुन लेगी तो फिर बचा ही क्या है।
एक निजी चैनल के सर्वेसर्वा रहे नंदलाल पत्रकार तो थे ही अब प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी हैं तो सरकार के सारे विभाग प्रेस क्लब के शरणम गच्छामी होना ही है। यादव के अध्यक्ष बनने का फायदा किसी को ज्यादा, किसी को कम मिलेगा बिना एक धेला खर्च किये प्रेस क्लब का अपना भवन हो जाएगा, इसे विशाल हाड़ा अपनी उपलब्धि बताएं तो गलत क्या है। एक भाई प्रेस क्लब के मुखिया तो मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के बड़े भाई नारायण यादव मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं।यादव परिवार कुश्ती के हर दांव में माहिर है तो नारायण यादव के अध्यक्ष बनने का मतलब है प्रदेश के पहलवानों की पूछपरख बढ़ना भी तय है।

🔹राज्यमंत्री के लिये मुसीबत बना भाई
खजुराहो में केबिनेट के चलते राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल को उन्हीं के शहर सतना में 45 किलो गांजे की तस्करी में पुलिस ने गिरफ़्तार किया और वो कुछ नहीं कर पाईं। इससे पहले उनके बहनोई शैलेंद्र सिंह भी तस्करी के मामले में पकड़े जा चुके हैं। यदि पुलिस ने उनके भाई को गिरफ्तार करने की हिम्मत दिखाई है तो मान कर चलना चाहिए मंत्रिमंडल के फेरबदल में बागरी की छुट्टी भी हो सकती है। संगठन में बड़े नेताओं के सामने राज्यमंत्री की पेशी भी हो चुकी है, पार्टी-सरकार की छवि खराब होने से कोई खुश नहीं है उनसे। बागरी भाई के कारण तो राजस्व मंत्री वर्मा विभाग किे पुअर परफार्मेंस के चलते भूतपूर्व हो सकते हैं।

8bagri 2025 12 20a228f842f503642e921022a4119291

🔹पातालपानी-कालाकुंड बनेगा हेरिटेज कॉरिडोर
रेल मंडल के अधिकारियों के साथ डीआरएम ने पातालपानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है। हेरिटेज ट्रेन से ट्रेक का निरीक्षण भी किया। रेल अधिकारियों के अनुसार हेरिटेज ट्रैक पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पातालपानी-कालाकुंड सेक्शन में ट्रैक को हेरिटेज कॉरिडोर बनाना तय हो गया है। यह मीटरगेज ट्रैक के साथ ही ब्रॉडगेज ट्रेक में साथ में डाला जाएगा। ब्रॉडगेज और मीटरगेज के रखरखाव के लिए सुविधाएं बढेंगी।
हेरिटेज कॉरिडोर बनाने के दौरान दो सालों तक पातालपानी से कालाकुंड के बीच ट्रेन का संचालन बंद रखा जाएगा।

🔹विधायक को ऐसी उम्मीद नहीं थी…!
छतरपुर जिले में बड़ामलहरा अनुभाग में पैंचवर्क के कार्य को देखकर विधायक रामसिया भारती का भड़कना स्वाभाविक था। उन्होंने ठेकेदार और एमपीआरडीसी अधिकारियों को फटकार लगाई कि इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठेकेदार ने अपनी भूल तो मानी नहीं विधायक को जवाब दे दिया काम कराना हो कराओ।

🔹ऐसा क्यों किया नगर अध्यक्ष ने
मुख्यमंत्री यादव बीसीसी के कार्यक्रम में पहुंचे। अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक व्यवस्था को लेकर गड़बड़ी ना हो इसलिये कुर्सियों पर नेताओं के नाम की पर्ची लगा दी गई थी।जिस कुर्सी पर भाजपा प्रदेश महामंत्री रणदिवे के नाम की पर्ची लगी थी वो पर्ची निकाल कर पीछे वाली कुर्सी पर चिपका दी।कार्यकर्ता समझ नहीं पाए कि ऐसी बचकानी हरकत क्यों की।

🔹इत्ता बढ़ा मगरमच्छ !
दमोह के तेंदुखेड़ा में वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में नौरादेही के अंदर बमनेर नदी के चकई घाट पर करीब 15 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ धूप सेंकते नजर आया है। यदि मीटर में लंबाई की बात की जाए तो यह करीब 4.57 मीटर लंबा मगरमच्छ होगा डॉ. एए अंसारी, डिप्टी डायरेक्टर के मुताबिक सामान्यतः मगरमच्छ की लम्बाई 10-13 फीट होती है, किन्तु कोई कोई मगरमच्छ इससे अधिक का हो सकता है। टाईगर रिजर्व में बड़े मगरमच्छ मौजूद हैं।

🔹फिर सुनें विजय गाथा
मंत्री डॉ. विजय शाह अपने भाषण के कारण फिर चर्चा में हैं। रतलाम के प्रभारी मंत्री के रूप में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान उन्होंने लाड़ली बहनों को चेतावनी दी है कि सरकार अगर उन्हें करोड़ों रुपए दे रही है, तो लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए और जो नहीं आएंगी,

1v 2025 08 ce9132e407a515ee19b2d13895b985d4

उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों की संख्या पूछी, जो लगभग ढाई लाख बताई गई।शाह का कहना था 50 हजार महिलाएं तो समारोह में आना ही चाहिए।