बालाघाट पुलिस की मदद से मुंबई, पुर्ण चेन्नई, बंगलुरु जैसे शहरों में नौकरी पाने में सफल हुए युवा

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास

167

बालाघाट पुलिस की मदद से मुंबई, पुर्ण चेन्नई, बंगलुरु जैसे शहरों में नौकरी पाने में सफल हुए युवा

भोपाल :  प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रदेश पुलिस के प्रयास अब सार्थक होते हुए दिखाई देने लगे हैं। प्रदेश पुलिस ने दो महीने पहले अपनी एक बटालियन में तीन दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया था। इस रोजगार मेले में आए युवाओं में से 105 को अब रोजगार के अवसर मिलने जा रहे हैं।
बालाघाट पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 36वीं बटालियन, कनकी में 9 से 11 सितम्बर 2025 तक तीन दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया था, जिसमें लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड द्वारा 105 युवाओं का प्रथम चरण में टेक्नीशियन पद पर चयन किया गया।

कंपनी द्वारा चयनित सभी युवाओं को हैदराबाद में दो माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। अब इन सभी 105 युवाओं ने अपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है तथा उन्हें देश के विभिन्न बड़े शहरों में एलएण्डटी कंपनी के तकनीशियन के रूप में पदस्थ कर किया गया है। इनमें मुंबई, पुणे, चेन्नई, बंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे औद्योगिक केंद्र शामिल हैं।

गौरतलब है कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रदेश में बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिले इससे प्रभावित हैं। इन तीनों जिलों में यहां के युवाओं को मुख्यधारा और स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पुलिस महकमा भी जुटा हुआ है। एंटी नक्सल आॅपरेशन विंग के आला अफसर लगातार देश की जानी-मानी कंपनियों से संपर्क कर यहां के युवाओ ंको रोजगार दिलाने का काम कर रहे हैं। पुलिस महकमा आने वाले समय में ऐसे रोजगार मेलों का नियमित आयोजन करेगा और अधिक से अधिक युवाओं को राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के अवसर दिलाने के प्रयास करेगा।