Dewas Murder Case: बीमा के पैसे पाने के लिए पत्नी ने कराई पति की हत्या, बीयर में मिलाईं नींद की गोलियां और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी

169

Dewas Murder Case: बीमा के पैसे पाने के लिए पत्नी ने कराई पति की हत्या, बीयर में मिलाईं नींद की गोलियां और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी

देवास; मध्य प्रदेश के देवास जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. देवास के रोहित पटेल मर्डर केस में पुलिस जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था. यह मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.बीमा की रकम प्राप्त करने एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करा दी। वारदात मध्य प्रदेश के देवास जिले की है। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने सोमवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि मरने वाले की पहचान राकेश मालवीय के रूप में की गई है। उसकी पत्नी रीना ने अपने प्रेमी देवेंद्र यादव और अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार ली है।

दोनों इंदौर में क्लेम एक्सपर्ट वकील के पास कार्यरत थे।रीना क्लेम का कार्य देखती थी और देवेंद्र वाहन चालक था। तीन वर्षों से दोनों में प्रेम संबंध है।

आठ जनवरी को वे इंदौर से देवास आए और राकेश मालवीय को बीयर में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी। इसके बाद आरोपित देवेंद्र यादव और संजय उर्फ संजू ने ब्लेड से उसकी हत्या कर दी।हत्या के बाद सुबूत मिटाने के लिए रीना ने पहले खून से सने कपड़े धोए और फिर तीनों ने मिलकर मोटरसाइकिल से राकेश का शव नौसराबाद बायपास पर फेंक दिया। इसमें उन्होंने मनीष उर्फ रोहित की भी मदद ली।

मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित रीना मालवीय, प्रेमी देवेंद्र यादव, संजय उर्फ संजू, मनीष उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच के दौरान मृतक की पहचान रोहित पटेल उम्र 42 वर्ष, निवासी शिप्रा एक्सटेंशन इंदौर के रूप में हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए देवास पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. जांच की कड़ियां जुड़ती चली गईं और पुलिस चौंकाने वाले सच तक पहुंच गई.